ETV Bharat / state

धाकड़ के संकल्प पत्र की शिवराज ने की तारीफ, कहा- समाज ले प्रेरणा

विदिशा के वर्धा गांव में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान परिवार समेत समाज सेवी व रिटॉयर्ड पटवारी मालम सिंह धाकड़ को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. जहां उन्होंने प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा.

author img

By

Published : Dec 2, 2019, 9:27 PM IST

Updated : Dec 2, 2019, 10:57 PM IST

shivraj-praised-dhakads-resolution-letter-in-vidisha
धाकड़ के संकल्प पत्र की शिवराज ने की तारीफ

विदिशा। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान समाज सेवी मालम सिंह धाकड़ को श्रद्धांजलि देने परिवार समेत वर्धा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने मालम सिंह धाकड़ द्वारा समाज में मृत्यु भोज न कराने व कुप्रथा पर होने वाले खर्च को समाजसेवा में लगाने के संकल्प पत्र की तारीफ की. शिवराज ने कहा कि लोग इस संकल्प पत्र से प्रेरणा लें. साथ ही इन कुप्रथाओं को बंद करने में पहल करें.

धाकड़ के संकल्प पत्र की शिवराज ने की तारीफ

साथ ही उन्होंने किसानों को यूरिया न मिलने के सवाल पर कहा कि उनके शासन काल में किसानों को तीन माह पहले ही बगैर ब्याज के खाद- बीज मिलता था. आज एक-एक बोरी के लिए किसानों को दिन-दिन भर लाइन में लगना पड़ रहा है. उन्होंने किसानों के लिए सोयाबीन व उड़द के लिए भावन्तर का पैसा बजट में रखा था. लेकिन कमलनाथ सरकार ने उसे भी किसानों को नहीं दिया. किसानों का न तो कर्ज माफ हुआ और अब न ही उन्हें यूरिया मिल रही है.

विदिशा। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान समाज सेवी मालम सिंह धाकड़ को श्रद्धांजलि देने परिवार समेत वर्धा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने मालम सिंह धाकड़ द्वारा समाज में मृत्यु भोज न कराने व कुप्रथा पर होने वाले खर्च को समाजसेवा में लगाने के संकल्प पत्र की तारीफ की. शिवराज ने कहा कि लोग इस संकल्प पत्र से प्रेरणा लें. साथ ही इन कुप्रथाओं को बंद करने में पहल करें.

धाकड़ के संकल्प पत्र की शिवराज ने की तारीफ

साथ ही उन्होंने किसानों को यूरिया न मिलने के सवाल पर कहा कि उनके शासन काल में किसानों को तीन माह पहले ही बगैर ब्याज के खाद- बीज मिलता था. आज एक-एक बोरी के लिए किसानों को दिन-दिन भर लाइन में लगना पड़ रहा है. उन्होंने किसानों के लिए सोयाबीन व उड़द के लिए भावन्तर का पैसा बजट में रखा था. लेकिन कमलनाथ सरकार ने उसे भी किसानों को नहीं दिया. किसानों का न तो कर्ज माफ हुआ और अब न ही उन्हें यूरिया मिल रही है.

Intro:पूर्व मुख्यमंत्री ने लागये कांग्रेस सरकार पर आरोप Body:स्लग -पूर्व मुख्यमंत्री ने लागये कांग्रेस सरकार पर आरोप

-सरकार मैं किसानों परेशान हैं किसानों को खाद ,बोनस नही मिला ,
-सरकार ने किसानों को परेशान किया पहले कर्ज माफी पर और अब यूरिया नही दे रही ,गेहूं ,धान,सोयाबिन का बोनस नही दिया इस सरकार से किसान परेशान हैं

एंकर-शमशाबाद..पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, साधना सिंह वर्धा पहुँच कर पत्रकार अशोक धाकड़ के पिता समाजसेवी मालम सिंह धाकड़ रिटायर्ड पटवारी के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि देने पहुँचे।
अपनी मृत्यु के पूर्व मालम सिंह धाकड़ द्वारा समाज मे मृत्यु भोज न कराने,इस कुप्रथा पर होने वाले खर्च को समाजसेवा में लगाने, गरीब वर्ग की मदद करने का संकल्प पत्र दिया था जिसको पड़कर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इससे समाजों के लिये प्रेरणा लेना चाहिये।इन कुप्रथाओं को बंद होना चाहिये।
वीओ 1 -पत्रकारों के जबाब में कहा कि मेरे शासन काल मे किसानों को तीन माह पहले बगैर ब्याज के खाद बीज मिलता था और आज एक एक बोरी के लिये दिनदिन भर लाइन में लगना पड़ रहा है मैंने किसानों के लिये सोयाबीन, उड़द का भावन्तर का पैसा बजट में रखा था लेकिन इस सरकार ने उसे भी किसानों को नहीं दिया।किसानों का कर्जा, किसानों को गेँहू का बोनस, फसल की राहत राशि कुछ भी नहीं दिया आज प्रदेश का किसान आमजन परेशान है ।
Baite 1 शिवराज सिंह पूर्व मुख्यमंत्रीConclusion:पत्रकारों के जबाब में कहा कि मेरे शासन काल मे किसानों को तीन माह पहले बगैर ब्याज के खाद बीज मिलता था और आज एक एक बोरी के लिये दिनदिन भर लाइन में लगना पड़ रहा है मैंने किसानों के लिये सोयाबीन, उड़द का भावन्तर का पैसा बजट में रखा था लेकिन इस सरकार ने उसे भी किसानों को नहीं दिया।किसानों का कर्जा, किसानों को गेँहू का बोनस, फसल की राहत राशि कुछ भी नहीं दिया आज प्रदेश का किसान आमजन परेशान है ।
Last Updated : Dec 2, 2019, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.