विदिशा। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान समाज सेवी मालम सिंह धाकड़ को श्रद्धांजलि देने परिवार समेत वर्धा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने मालम सिंह धाकड़ द्वारा समाज में मृत्यु भोज न कराने व कुप्रथा पर होने वाले खर्च को समाजसेवा में लगाने के संकल्प पत्र की तारीफ की. शिवराज ने कहा कि लोग इस संकल्प पत्र से प्रेरणा लें. साथ ही इन कुप्रथाओं को बंद करने में पहल करें.
साथ ही उन्होंने किसानों को यूरिया न मिलने के सवाल पर कहा कि उनके शासन काल में किसानों को तीन माह पहले ही बगैर ब्याज के खाद- बीज मिलता था. आज एक-एक बोरी के लिए किसानों को दिन-दिन भर लाइन में लगना पड़ रहा है. उन्होंने किसानों के लिए सोयाबीन व उड़द के लिए भावन्तर का पैसा बजट में रखा था. लेकिन कमलनाथ सरकार ने उसे भी किसानों को नहीं दिया. किसानों का न तो कर्ज माफ हुआ और अब न ही उन्हें यूरिया मिल रही है.