विदिशा/राजगढ़। अयोध्या पर फैसले को लेकर पूरे प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम है. वहीं विदिशा और राजगढं में भी पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल कर दुकाने बंद रखने और शांति बनाए रखने की अपील की.
विदिशा एसपी और कलेक्टर फ्लैग मार्च में हुए शामिल
विदिशा में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा और कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह भी फ्लैगमार्च में शामिल हुए. फ्लैग मार्च शहर के मुख्य मार्गो से होकर यह मार्च निकाला गया जो. माधवगंज चौराहे से शुरू होकर नीमताल चौराहे पर खत्म हुआ. वहीं प्रशासन लगातार लोगों से दुकानें बंद रखने और शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है.
राजगढ़ पुलिस है सचेत
अयोध्या का फैसला आने के बाद जिले में शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन लगातार शहर के चक्कर लगा रहा है. वहीं दुकानदारों ने भी एहतियातन अपनी दुकानें बंद कर रखी हैं. शहर में केवल जरूरी सामग्रियों की ही दुकानें खोली गई हैं. पुलिस चप्पे-चप्पे पर लगातार चेकिंग कर रही है.