विदिशा। जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूरी पर बाला बरखेड़ा गांव में सरपंच के खिलाफ लोगों का गुस्सा सड़कों पर उतर आया. लोगों का आरोप है कि सरपंच ने दबंगई से प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क पर कब्जा कर लिया है. एसडीएम ने पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं.
बाला बरखेड़ा के गांववासियों ने सरपंच पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरपंच ने अपनी जमीन बढ़ाने के लिए रोड पर कब्जा कर लिया है. गांव का यह एक ही रोड है जो शहर से जोड़ता है. सरपंच ने रोड पर तार फेंसिंग कर कब्जा कर लिया है. ग्रामीण सूर्य प्रकाश मीणा के मुताबिक पहले गाड़ियां आसानी से निकल जाया करती थी लेकिन अब गाड़ियों के निकलने में बहुत परेशानी होती है.
एसडीएम प्रवीण प्रजापति ने रोड पर कब्जे की खबर को सही बताते हुए कहा हम पूरे मामले की जांच करवाएंगे.