सिरोंज। जिला अस्पताल में आये दिन डॉक्टरों की लापरवाही से मरीजों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर एक प्रसूता को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.
जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा, वहीं परिजनों ने अस्पताल पर डॉक्टरों की गैर मौजूदगी में प्रसव कराने का आरोप लगाया है.
दरअसल परिजनों ने बताया कि सिरोंज निवासी महिला राधा बैरागी को प्रसव पीड़ा के कारण बीते बुधवार की रात सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां महिला की हालत बिगड़ गई. जिसके बाद महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं मृतका के पति ने अस्पताल के स्टाफ पर पैसा लेनदेन और अस्पताल की लापरवाही के कारण महिला को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.
गौरतलब है कि यह सिरोंज के सरकारी अस्पताल में आए दिन प्रसूताओं के मौत के मामले सामने आते रहते है, जिसके लिए अस्पताल विवादों से घिरा रहता हैं.