विदिशा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पीतल मिल इंडस्ट्रियल एरिया में दोपहर में एक फार्म के मुनीम के साथ लूट की वारदात हो गई. दिनदहाड़े हुई इस लूट की वारदात में दो नकाबपोश बिना नंबर की पल्सर गाड़ी के साथ इस घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.
बैंक से लौट रहा था व्यापारी : बताया गया है कि अनाज व्यापारी अशोक सिंघाई के मुनीम आशीष बर्मा फर्म का चेक लेकर आईडीबीआई बैंक गए थे. वहां से 14 लाख 30 हजार रुपये बैग में लेकर फॉर्म वापस आ रहे थे. उसी दौरान इंडस्ट्रियल एरिया के नजदीक दो नकाबपोश बाइक सवारों ने बैग छीनकर भागने का प्रयास किया. आशीष बर्मन ने उनका पीछा किया. आरोपियों ने मिर्ची आशीष भ्रमण की ओर उछाली, जिससे उनका पीछा नहीं कर पाए.
व्यापारियों में रोष व्याप्त : इस पूरे मामले को लेकर सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. वहीं सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. अनाज व्यापारियों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. आए दिन इस तरह की वारदातों को लेकर व्यापारियों में काफी रोष है. वहीं व्यापारियों द्वारा इस तरह की वारदातों से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई सवालिया निशान खड़े किए जा रहे हैं. (Robbery in broad daylight in Vidisha) (Bike riding miscreants looted 14 lakhs)