विदिशा। प्रदेश भर में रक्षाबंधन का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में सिरोंज नगर पालिका में भी राखी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, लेकिन इस दौरान रक्षिता वेलफेयर सोसाइटी द्वारा अनोखी पहल की गई, जहां चीन में निर्मित राखियों के विरोध में एक बहुत बड़ा अभियान शुरू किया गया. इसके तहत घर पर बनी होममेड राखियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित जनप्रतिनिधियों को पहुंचाई जा रही हैं.
अनूठी पहल के तहत रक्षिता वेलफेयर सोसाइटी द्वारा विभिन्न महिलाओं को राखी बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उनके द्वारा निर्मित राखियों को कम कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे चीन से आने वाली राखियों के व्यापार की जगह स्वदेशी राखियों की बिक्री की जा रही है, ताकि महिलाओं को इससे रोजगार भी मिल सके.