विदिशा।मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के डॉक्टर्स ने आज एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल कर अपना विरोध दर्ज कराया है,डॉक्टरों ने अपने सातवें वेतन की मांग की है.
दरअसल पिछले कई दिनों से मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के डॉक्टर सातवें वेतनमान की मांग कर रहे हैं जिसको लेकर आज उन्होंने एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल कर अपना विरोध दर्ज कराया है,इन मांगों में सातवें वेतन, वेतन चाइल्ड केयर लीव, समयमान वेतन, एनपीएस जैसी मांगे भी शामिल हैं,जिन्हे लेकर वे कई बार शिकायत कर चुके है साथ ही पहले ज्ञापन भी दे चुके है, लेकिन आज तक उनकी मांगे पुरी नहीं हो रही है.
मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के सचिव ने बताया पिछले डेढ़ दो साल से वे कोशिश कर रहे है. लगभग सभी विभागों में शुरू भी हो चुकी है लेकिन मेडिकल और शिक्षा विभाग को यह लाभ नहीं मिल रहा है. इसी के विरोध स्वरूप एक दिवसीय हड़ताल की गई है.