विदिशा। जिले के शमशाबाद थाना क्षेत्र में 6 माह से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने भोपाल रोड से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जिस पर कुछ दिनों पहले ही इनाम घोषित किया गया था.
5 हजार रुपये का था इनाम घोषित
दरअसल, शमशाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर निवासी आरोपी रामबाबू मेहर लूट के केस में पिछले 6 माह से फरार चल रहा था. लंबे समय तक फरार होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी पर कुछ दिनों पहले ही 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था, जिस पर शमशाबाद पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर सख्ती से छानबीन करना शुरू कर दिया था. काफी मशक्कत के बाद आखिरकार आरोपी को भोपाल रोड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.