विदिशा। जिले की तहसील सिरोंज में एक पटवारी, गंजबासौदा का एक सहकारिता ऑडिटर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. दोनों ही मरीजों को जिला अस्पताल के कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है. सिरोंज क्षेत्र में प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पटवारी के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद से तहसील कार्यलय में हड़कंप मच गया है, वहीं डॉक्टरों के मुताबिक पटवारी संक्रमित महिला के संपर्क में आया था.
पटवारी के साथ 6 और लोगोंं को और तहसीलदार को क्वॉरेंटाइन किया गया है. उधर गंजबासौदा तहसील के 52 साल का ऑडिटर भी संक्रमित मिलने से उनके पूरे कार्यालय को सेनिटाइजर किया गया है. तहसील में बढ़ती कोरोना संख्या को देखते हुए कलेक्टर पंकज जैन ने सिरोंज तहसील का जायजा लेते हुए डॉक्टरों से चर्चा की. वहीं तहसील को पूरी तरह सेनिटाइज करने के आदेश भी दिए हैं. कलेक्टर ने कहा कि तहसील में अत्यधिक भीड़ जमा न होने दें. एक चिन्हित दूरी बनाएं ताकि एक दूसरे से दूरी बनी रहे.
कलेक्टर ने एसडीएम को भी नियम पालन करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि जहां से कोराना पॉजिटिव निकल रहे हैं, उन इलाकों पर विशेष नजर रखी जाए. साथ ही इलाकों को सेनिटाइजर करवाने का काम जारी रखा जाए.