ETV Bharat / state

मेन मार्केट का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी, अब एक ही जगह लगेंगे ठेले

author img

By

Published : Aug 13, 2020, 4:42 PM IST

विदिशा के मुख्य बाजार की सड़कों पर लगे हाथ ठेलों की जगह बदली के लिए स्थानीय प्रशासन ने योजना तैयार की है, जिसके तहत गुरूवार को प्रशासनिक अमले ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

Officials inspected the main market
मुख्य बाजार का अधिकारियों ने लिया जायजा

विदिशा। मुख्य बाजार में जाम के हालातों से निपटने के लिए प्रशासन नया कदम उठाने जा रहा है. अब मुख्य बाजार में हाथ ठेले नहीं लगेंगे. बाजार में से इन हाथ ठेलों की जगह बदली जा रही है. ठेलों को एक जगह लगाने की योजना पर जिला प्रशासन मन बना रहा है. इन सब चीजों का जायजा लेने गुरूवार को प्रशासनिक अमला मुख्य बाजार की सड़कों पर उतरा और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.


अधिकारियों के मुताबिक शहर के मुख्य बाजार में कई हाथ ठेले लगे हैं, जिससे इन ठेलों पर कई ग्राहक भी मौजूद रहते हैं, जिससे जाम के हालात बनते हैं. नगर पालिका अब इन हाथ ठेलों को एक जगह एकत्रित करने को योजना बना रही है, जिससे बाजार में जाम के हालातों से आसानी से निपटा जा सके. बता दें कि विदिशा में हाथ ठेलों के साथ कई दुकानदारों ने सड़कों पर भी अतिक्रमण कर रखा है. जब तक यह अतिक्रमण मुहिम सबके लिए एक जैसी नहीं चलाई जाती, तब तक मुख्य बाजार को जाम की समस्या से निजात दिलाना प्रशासान कि महज एक खाना पूर्ति ही साबित होगी.

विदिशा। मुख्य बाजार में जाम के हालातों से निपटने के लिए प्रशासन नया कदम उठाने जा रहा है. अब मुख्य बाजार में हाथ ठेले नहीं लगेंगे. बाजार में से इन हाथ ठेलों की जगह बदली जा रही है. ठेलों को एक जगह लगाने की योजना पर जिला प्रशासन मन बना रहा है. इन सब चीजों का जायजा लेने गुरूवार को प्रशासनिक अमला मुख्य बाजार की सड़कों पर उतरा और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.


अधिकारियों के मुताबिक शहर के मुख्य बाजार में कई हाथ ठेले लगे हैं, जिससे इन ठेलों पर कई ग्राहक भी मौजूद रहते हैं, जिससे जाम के हालात बनते हैं. नगर पालिका अब इन हाथ ठेलों को एक जगह एकत्रित करने को योजना बना रही है, जिससे बाजार में जाम के हालातों से आसानी से निपटा जा सके. बता दें कि विदिशा में हाथ ठेलों के साथ कई दुकानदारों ने सड़कों पर भी अतिक्रमण कर रखा है. जब तक यह अतिक्रमण मुहिम सबके लिए एक जैसी नहीं चलाई जाती, तब तक मुख्य बाजार को जाम की समस्या से निजात दिलाना प्रशासान कि महज एक खाना पूर्ति ही साबित होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.