विदिशा। जिले में दबंगों के हौसले बुलंद हैं. पहले सरपंच पर हमला और अब एक SC-ST वर्ग की एक लड़की की शादी भी नहीं होने दी जा रही है. मामला हासुआ गांव का है. पीड़ित परिवार ने घटना की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है.
पीड़ित पक्ष ने गांव के दबंगों पर आरोप लगाया कि कुछ लोग 24 जून को होने वाली उनकी बेटी की शादी नहीं होने देने की धमकी दे रहे हैं. साथ ही कहा कि गांव के दबंग SC-ST वर्ग में धूमधाम से शादी नहीं होने देना चाहते.
पीड़ित परिवार ने बताया कि दबंगों द्वारा धमकी दी जा रही है कि अगर गांव में बारात आती है, तो गोली तक चल जाएगी. पीड़ित पक्ष की शिकायत के बाद एसपी ने आश्वासन दिया है कि पुलिस की मौजूदगी में विवाह संपन्न होगा.
लड़की के भाई सीता राम ने बताया कि उसकी बहन की 24 जून को शादी है. इसी बीच उसे कुछ दबंगों द्वारा धमकी दी है कि अगर शादी में डीजे बजा और बारात आयी तो गोली मार दी जाएगी. मामले को गंभीरता लेते हुए एसपी विनायक वर्मा ने मामले को गंभी बताते हुये पुलिस के साये में शादी कराने की बात कही है.