विदिशा। अगर इंसान ठान ले, तो कुछ भी कर सकता है. ऐसा ही हुआ विदिशा जिले की लटेरी में रहने वाले नदीम खान के साथ, जिसने देश-प्रदेश में अपना नाम रोशन तो किया ही, साथ ही जिला और अपने शहर लटेरी का भी नाम रोशन कर दिया. नदीम नगर पालिका में कर्मचारी हैं, जो फायर ब्रिगेड की गाड़ी चलाते हैं. उन्हें राष्ट्रपति द्वारा स्वीकृत जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया गया है.
नदीम खान को पदक के अलावा एक लाख रुपए के चेक से पुरस्कृत किया गया. गौरतलब है कि साल 2018 में गुना के मक्सूदगढ़ में एक शादी समारोह के दौरान आगजनी की घटना सामने आई थी. जिसमें लटेरी से मक्सूदगढ़ की दूरी महज 12 मिनट में तय कर एक बड़ी अनहोनी से लोगों को बचाया था. घटना में किसी की जनहानि नहीं हुई थी, लेकिन नदीम की सूझबूझ से सैकड़ों लोगों की जान बच गई थी.
जिसको लेकर नदीम को राष्ट्रपति द्वारा स्वीकृत जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया गया है. ऐसी घटनाओं में नदीम खान अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों की मदद करता है. नगर पालिका में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा के हाथों ये पदक सौंपा गया है.