ETV Bharat / state

MP Vidisha News : CM राइज स्कूल में महिला प्राचार्य ने बनवा दी मजार, निलंबन की कार्रवाई होगी, निर्माण तोड़ने के आदेश - MP Visisha DEO

सांप्रदायिकता का रंग कुछ लोगों के दिलोदिमाग पर इस कदर चढ़ गया है कि उन्हें जब भी मौका मिलता है तो वे उसे जहां-तहां बिखेर देते हैं. शिक्षा के मंदिरों में ऐसी हरकतें होने लगें तो मामला और भी गंभीर हो जाता है. ऐसा ही मामला विदिशा जिले के कुरवाई में सामने आया है. यहां हायर सेकेंडरी स्कूल में महिला प्राचार्य ने चबूतरे के नाम पर मजार बनवा दी. मामला अब गर्म होने लगा तो प्राचार्य के निलंबन की तैयारी की जा रही है. साथ ही इस निर्माण तो तोड़ने के आदेश दिए गए हैं. (MP Vidisha school News) (Mazaar in CM rise school) (Principal built mazaar in school) (suspension action soon) (orders to break construction) (MP Child Commission)

Mazaar in CM rise school
सीएम राइज स्कूल में महिला प्राचार्य ने बनवा दी मजार
author img

By

Published : Oct 6, 2022, 2:00 PM IST

Updated : Oct 6, 2022, 2:28 PM IST

विदिशा/भोपाल। जिले के कुरवाई तहसील के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (सीएम राइज ) स्कूल में मजारनुमा चबूतरा बनाए जाने का मामला सामने आया है. जैसे ही इस मामले की जानकारी लोगों को लगी तो आक्रोश फैल गया. इसकी शिकायत लोगों ने उच्च स्तर पर की. जांच में पाया गया है कि लोगों की शिकायत सही है. अब ये निर्माण कराने वाली प्राचार्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग जोरशोर से उठ रही है. (MP Vidisha school News) (Mazaar in CM rise school) (Principal built mazaar in school)

CM राइज स्कूल में महिला प्राचार्य ने बनवा दी मजार

इसी साल फरवरी में हुआ निर्माण : विदिशा जिला शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार मौदगिल ने बताया कि इसी वर्ष फरवरी में स्कूल के मरम्मत का काम हुआ था. इसी दौरान वहां एक मजारनुमा चबूतरे का निर्माण तत्कालीन प्राचार्य शाहीना फिरदौस ने कराया था. इस मामले में बीते अगस्त माह में ऊपर से जांच का आदेश आया था. जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि इसके बाद जांच कराई गई. इसमे पाया गया कि परिसर में मजारनुमा चबूतरा का निर्माण हुआ है. (suspension action soon) (orders to break construction)

फीस वसूली को लेकर सैंट राफेल स्कूल के बाहर अभिभावकों ने किया हंगामा

डीईओ ने कहा- निलंबन की कार्रवाई होगी : डीईओ मौदगिल ने बताया कि जांच में शाहीना फिरदौस से भी पूछा गया था तो उनका कहना था कि वहां पहले एक क्षतिग्रस्त चबूतरा था, उसकी मरम्मत कराई है लेकिन जांच में यह गलत निकला. क्योंकि चबूतरा मजारनुमा ही बनाया गया है. इस मामले में प्राचार्य शाहीना का ट्रांसफर कर दिया गया था. लेकिन अब उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी. डीईओ का कहना है कि प्रशासन को चबूतरा तोड़ने का लिए भी लिख दिया गया है.

MP Child Commission
बाल आयोग ने कहा लेंगे एक्शन

बाल आयोग ने कहा लेंगे एक्शन: इधर इस घटना के बाद राजधानी भोपाल में भी हलचल देखने को मिल रही है. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो का कहना है कि बच्चों को राष्ट्रगान व राष्ट्रीय गीत से वंचित करना एक गम्भीर अपराध है. इस तरह के मामलों में सख़्त और तुरंत प्रतिक्रिया आवश्यक होती है. इसलिए वो खुद विदिशा ज़िले के कुरवाई में दौरा कर कर यथेष्ट कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे. मामले के सामने आने के बाद एमपी के शिक्षा विभाग में भी हड़कंप है. (MP Child Commission)

(MP Vidisha school News) (Mazaar in CM rise school) (Principal built mazaar in school) (suspension action soon) (orders to break construction)

विदिशा/भोपाल। जिले के कुरवाई तहसील के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (सीएम राइज ) स्कूल में मजारनुमा चबूतरा बनाए जाने का मामला सामने आया है. जैसे ही इस मामले की जानकारी लोगों को लगी तो आक्रोश फैल गया. इसकी शिकायत लोगों ने उच्च स्तर पर की. जांच में पाया गया है कि लोगों की शिकायत सही है. अब ये निर्माण कराने वाली प्राचार्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग जोरशोर से उठ रही है. (MP Vidisha school News) (Mazaar in CM rise school) (Principal built mazaar in school)

CM राइज स्कूल में महिला प्राचार्य ने बनवा दी मजार

इसी साल फरवरी में हुआ निर्माण : विदिशा जिला शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार मौदगिल ने बताया कि इसी वर्ष फरवरी में स्कूल के मरम्मत का काम हुआ था. इसी दौरान वहां एक मजारनुमा चबूतरे का निर्माण तत्कालीन प्राचार्य शाहीना फिरदौस ने कराया था. इस मामले में बीते अगस्त माह में ऊपर से जांच का आदेश आया था. जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि इसके बाद जांच कराई गई. इसमे पाया गया कि परिसर में मजारनुमा चबूतरा का निर्माण हुआ है. (suspension action soon) (orders to break construction)

फीस वसूली को लेकर सैंट राफेल स्कूल के बाहर अभिभावकों ने किया हंगामा

डीईओ ने कहा- निलंबन की कार्रवाई होगी : डीईओ मौदगिल ने बताया कि जांच में शाहीना फिरदौस से भी पूछा गया था तो उनका कहना था कि वहां पहले एक क्षतिग्रस्त चबूतरा था, उसकी मरम्मत कराई है लेकिन जांच में यह गलत निकला. क्योंकि चबूतरा मजारनुमा ही बनाया गया है. इस मामले में प्राचार्य शाहीना का ट्रांसफर कर दिया गया था. लेकिन अब उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी. डीईओ का कहना है कि प्रशासन को चबूतरा तोड़ने का लिए भी लिख दिया गया है.

MP Child Commission
बाल आयोग ने कहा लेंगे एक्शन

बाल आयोग ने कहा लेंगे एक्शन: इधर इस घटना के बाद राजधानी भोपाल में भी हलचल देखने को मिल रही है. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो का कहना है कि बच्चों को राष्ट्रगान व राष्ट्रीय गीत से वंचित करना एक गम्भीर अपराध है. इस तरह के मामलों में सख़्त और तुरंत प्रतिक्रिया आवश्यक होती है. इसलिए वो खुद विदिशा ज़िले के कुरवाई में दौरा कर कर यथेष्ट कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे. मामले के सामने आने के बाद एमपी के शिक्षा विभाग में भी हड़कंप है. (MP Child Commission)

(MP Vidisha school News) (Mazaar in CM rise school) (Principal built mazaar in school) (suspension action soon) (orders to break construction)

Last Updated : Oct 6, 2022, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.