विदिशा। कोरोना संक्रमण के बीच शमशाबाद के विधायक राजश्री रुद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में नटेरन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस आयोजन में 55 लोगों ने रक्तदान किया. साथ ही नटेरन प्रेस क्लब के सभी पत्रकारों ने भी रक्तदान यानी महादान किया.
विधायक ने रक्तदाताओं के लिए जूस की व्यवस्था की थी, साथ ही कोरोना संक्रमण के दौरान अपने परिवार को छोड़कर लगातार एक महीने से ड्यूटी पर कार्यरत बीएमओ डॉक्टर नीतू राय को श्रीफल देकर सम्मानित किया गया. वहीं सभी ने पत्रकारों के उत्साह वर्धन के लिए भी तालियां बजाई. विधायक राजश्री रुद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आगामी दिनों में सतपाड़ा वर्धा और पीपलखेड़ा गांव में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा जो कोरोना से पीड़ित मरीज हैं उनकी सहायता होगी.