विदिशा। जिले के सिरोंज में खराब फसल के चलते एक और महिला की मौत हो गई है. सिरोंज थाना क्षेत्र के ग्राम हसनपुर निवासी महिला अपनी खराब फसल को देखकर गश्त खाकर गिर गई. अस्पताल ले जाने के दौरान महिला की रास्ते में ही मौत हो गई. महिला किसान की मौत के बाद चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह मृतिका के घर पहुंचे. जहां उन्होनें मृतिका के परिजनों को संवेदना देते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है. साथ ही बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.
कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह का कहना है कि जब हम मृत महिला के खराब फसल को देखने गए तो पटवारी वहां खड़े होकर हंस रहा था, जबकि उसे रिपोर्ट बनाना चाहिए था. जिसके देखकर पता चलता है कि किस तरह का प्रशासन बीजेपी का है, बहुत शर्म की बात है.
वहीं मृत महिला को मानसिक विक्षिप्त बताने पर उन्होंने सरकार पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि अगर कोई आत्महत्या करता है तो सरकार चाहती है कि कैसे उसे रफादफा किया जाए. लक्ष्मण सिंह ने दोनों किसानों के परिवार को 4-4 लाख की सहायता राशि देने की मांग की है. बता दें कि कुछ दिन पहले एक और किसान ने भी खेत में आत्महत्या कर ली थी.
कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह का कहना है कि कांग्रेस भी अपने तरफ से पीड़ित परिवार की मदद करेगी. उनका कहना है कि कांग्रेस प्रदेश के किसानों के साथ खड़ी है. बता दें कि भोरिया के पास ही ग्राम कादरपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम हसनपुर में महिला शकुनबाई शाक्य की खेत में काम करते वक्त मौत हो थी.
खेत पर वह सोयाबीन की फसल को उठा रही थी. इसी दौरान उसे चक्कर आया और वह गिर गई. परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां महिला को मृत घोषित कर दिया. मृतक महिला के पति ने बताया कि उनके पास 3 बीघा पट्टे की जमीन है. खेत पर सोयाबीन कटा रखा था जो बारिश में खराब हो गया. उसकी पत्नी ने जैसे ही सड़ी फसल को देखा उसे चक्कर आ गए. उन्होंने कहा कि फसल खराब देख सदमे से उसकी मौत हो गई.