ETV Bharat / state

मंत्रियों ने अर्पित की लक्ष्मीकांत शर्मा का श्रद्धांजलि, पुराने दिनों को किया याद

author img

By

Published : Jun 8, 2021, 8:01 PM IST

पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मप्र सरकार के तीन मंत्री और मप्र विधानसभा के पूर्व प्रोटेम स्पीकर सोमवार को उनके निवास पर पहुंचे. पूर्व मंत्री को सभी ने याद किया और उनके साथ बिताए समय का जिक्र किया.

Minister paying tribute to Laxmikant Sharma
मंत्रियों ने अर्पित की लक्ष्मीकांत शर्मा का श्रद्धांजलि

विदिशा। सिरोंज-लटेरी विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मप्र सरकार के तीन मंत्री और मप्र विधानसभा के पूर्व प्रोटेम स्पीकर सोमवार को उनके निवास पर पहुंचे. लक्ष्मीकांत शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले लगातार उनके आवास पर पहुंच रहे हैं.

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने किया याद

नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री ठाकुर भूपेन्द्र सिंह पूर्व मंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उनके आवास पर पहुंचे. लक्ष्मीकांत शर्मा के साथ बिताए पलों का स्मरण करते हुए उन्होंने कहा कि लक्ष्मीकांत जी का मेरे राजनीतिक जीवन में महत्वूपर्ण सहयोग रहा है. सिरोंज एवं प्रदेश में उन्होंने सेवा भाव से काम किया, वे हम सबकी हमेशा मदद करते थे, उनका जाना मैं अपने जीवन की व्यक्तिगत क्षति मानता हूं.

सिरोंज के विकास के लिए हमेशा किया जाएगा याद

लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि प्रत्यक्ष तौर पर मेरी लक्ष्मीकांत जी से सीधी मुलाकात कभी नहीं हुई, लेकिन उनके बारे में सुना है कि वे बहुत ही सहज-सरल व्यक्तित्व के धनी होने के साथ ही जनता के स्नेही व्यक्ति थे. पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि लक्ष्मीकांत शर्मा सही अर्थों में सिरोंज के सच्चे बेटे थे. आजादी के बाद जब भी सिरोंज के विकास की बात होगी उन्हें याद किया जाएगा.

श्रद्धांजलि: प्रदेश भाजपा संगठन के पदाधिकारियों ने पूर्व मंत्री को किया याद

वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर ने कहा कि विधानसभा में हमने साथ काम किया था. वे मेरे करीबी मित्र थे. बासौदा के पूर्व विधायक निशंक जैन ने कहा कि लक्ष्मीकांत शर्मा दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर सभी की मदद करने वाले नेता थे.

विदिशा। सिरोंज-लटेरी विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मप्र सरकार के तीन मंत्री और मप्र विधानसभा के पूर्व प्रोटेम स्पीकर सोमवार को उनके निवास पर पहुंचे. लक्ष्मीकांत शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले लगातार उनके आवास पर पहुंच रहे हैं.

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने किया याद

नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री ठाकुर भूपेन्द्र सिंह पूर्व मंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उनके आवास पर पहुंचे. लक्ष्मीकांत शर्मा के साथ बिताए पलों का स्मरण करते हुए उन्होंने कहा कि लक्ष्मीकांत जी का मेरे राजनीतिक जीवन में महत्वूपर्ण सहयोग रहा है. सिरोंज एवं प्रदेश में उन्होंने सेवा भाव से काम किया, वे हम सबकी हमेशा मदद करते थे, उनका जाना मैं अपने जीवन की व्यक्तिगत क्षति मानता हूं.

सिरोंज के विकास के लिए हमेशा किया जाएगा याद

लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि प्रत्यक्ष तौर पर मेरी लक्ष्मीकांत जी से सीधी मुलाकात कभी नहीं हुई, लेकिन उनके बारे में सुना है कि वे बहुत ही सहज-सरल व्यक्तित्व के धनी होने के साथ ही जनता के स्नेही व्यक्ति थे. पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि लक्ष्मीकांत शर्मा सही अर्थों में सिरोंज के सच्चे बेटे थे. आजादी के बाद जब भी सिरोंज के विकास की बात होगी उन्हें याद किया जाएगा.

श्रद्धांजलि: प्रदेश भाजपा संगठन के पदाधिकारियों ने पूर्व मंत्री को किया याद

वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर ने कहा कि विधानसभा में हमने साथ काम किया था. वे मेरे करीबी मित्र थे. बासौदा के पूर्व विधायक निशंक जैन ने कहा कि लक्ष्मीकांत शर्मा दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर सभी की मदद करने वाले नेता थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.