विदिशा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुबह 9 बजे विदिशा के पुलिस परेड ग्राउंड पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) ने ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के उपरांत प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने परेड का निरीक्षण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया.
बता दें कि पुलिस परेड ग्राउंड पर जिला स्तरीय आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कोरोना के कारण स्कूली बच्चों को नहीं बुलाया गया और न ही किसी प्रकार का सांस्कृतिक आयोजन किया गया. इस दौरान कलेक्टर डा. पंकज जैन, एसपी विनायक वर्मा, विधायक शशांक भार्गव सहित अन्य जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.