विदिशा| लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही प्रशासन ने मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत कर दी है. ये योजना कलेक्टर द्वारा शुरू की गई है. कलेक्टर ने वादा किया है कि विधानसभा चुनाव में 65 प्रतिशत मतदान हुया था, इस बार मतदान प्रतिशत और बढ़ेगा.
दरअसल विदिशा जिले में पिछले लोकसभा चुनाव में 65 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने 75 प्रतिशत मतदान होने का दावा किया. कलेक्टर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा हम मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अनेकों कार्यक्रम कर रहे हैं. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए उनके घरों के बाहर स्टिकर लगाए जा रहे हैं, जिससे अधिक से अधिक मतदान हो सके.
भले ही प्रशासन कई योजाओं का शुभारंभ कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का दावा कर रहा हो पर एक तपका ऐसा भी है जो मनपसंद उम्मीदवार नहीं मिलने पर नोटा का इस्तेमाल कर रहा है. विधानसभा में ऐसा मामला सामने आ चुका है. हालांकि देखना होगा जिला प्रशासन का मतदाता जागरूकता अभियान कितना सार्थक साबित होता है.