विदिशा। पठारी के बंशकार मोहल्ले में रहने वाले नितेश शिवचरण बंशकार के मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से मकान में आग लग गई. आग लगने के कारण मकान में रखा सामान भी जलकर खाक हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, 'बारिश के साथ अचानक आकाशीय बिजली गिरती दिखी, जिससे सामने रहने वाले नितेश शिवचरण बंशकार के मकान में आग लग गई. बिजली गिरते ही मोहल्ले में करंट का झटका लगा'. बिजली गिरने की सूचना जैसे ही थाना प्रभारी को लगी, थाना प्रभारी दीपक राठौर ने तत्काल मौके का मुआयना कर शासन से सहायता राशि दिलाए जाने का आश्वासन दिया.
Lightning in Vidisha: आकाशीय बिजली गिरने से मकान में लगी आग, मकान में रखा सामान जलकर हुआ खाक - house caught fire due to lightning
मध्य प्रदेश के विदिशा में आसमान से आफत की बारिश हुई, जिससे एक गरीब का आशियाना वज्रपात के कारण जलकर खाक हो गया.
विदिशा। पठारी के बंशकार मोहल्ले में रहने वाले नितेश शिवचरण बंशकार के मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से मकान में आग लग गई. आग लगने के कारण मकान में रखा सामान भी जलकर खाक हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, 'बारिश के साथ अचानक आकाशीय बिजली गिरती दिखी, जिससे सामने रहने वाले नितेश शिवचरण बंशकार के मकान में आग लग गई. बिजली गिरते ही मोहल्ले में करंट का झटका लगा'. बिजली गिरने की सूचना जैसे ही थाना प्रभारी को लगी, थाना प्रभारी दीपक राठौर ने तत्काल मौके का मुआयना कर शासन से सहायता राशि दिलाए जाने का आश्वासन दिया.