ETV Bharat / state

विदिशा: सरकार के दावे बन गए दस्तावेज, खुलेआम हो रहा अवैध उत्खनन

प्रदेश भर में भू-माफियाओं का आतंक फैला हुआ है. लाख कोशिशों के बाद भी प्रदेश सरकार भू-माफियाओं पर रोक लगाने में असमर्थ है.

अवैध उत्खनन
author img

By

Published : Mar 9, 2019, 3:11 PM IST

विदिशा। मध्यप्रदेश सरकार भले ही अवैध उत्खनन पर लगाम लगाने के लाख दावे कर रही हो लेकिन प्रदेश के भू माफियाओंपर इसका कोई खौफ नज़र नहीं आ रहा. इधर आदेश के बाद भी बेखौफ तरीके से अवैध उत्खनन किया जा रहा है.

अवैध उत्खनन


तहसील ग्यारसपुर के ककरुआ गांव में नदी में पंडुबकियों से खुलेआम रेत निकाली जा रही है. गांव में जहां-जहां से बेतवा नदी निकली है वहां से अवैध रेत निकालने का कारोबार चल रहा है. साथ ही कुरवाई में भी यह करोबार धड़ल्ले से चलाया जा रहा है.


वहीं लोगों का कहना है कि जो भी अवैध उत्खनन का काम किया जा रहा है वह सब अधिकारियों की मिलीभगत से अंजाम दिया जा रहा है. छापामार कार्रवाई कर एक-दो पंडुबकियां को पकड़ कर औरचारिकता निभा दी जाती है.

विदिशा। मध्यप्रदेश सरकार भले ही अवैध उत्खनन पर लगाम लगाने के लाख दावे कर रही हो लेकिन प्रदेश के भू माफियाओंपर इसका कोई खौफ नज़र नहीं आ रहा. इधर आदेश के बाद भी बेखौफ तरीके से अवैध उत्खनन किया जा रहा है.

अवैध उत्खनन


तहसील ग्यारसपुर के ककरुआ गांव में नदी में पंडुबकियों से खुलेआम रेत निकाली जा रही है. गांव में जहां-जहां से बेतवा नदी निकली है वहां से अवैध रेत निकालने का कारोबार चल रहा है. साथ ही कुरवाई में भी यह करोबार धड़ल्ले से चलाया जा रहा है.


वहीं लोगों का कहना है कि जो भी अवैध उत्खनन का काम किया जा रहा है वह सब अधिकारियों की मिलीभगत से अंजाम दिया जा रहा है. छापामार कार्रवाई कर एक-दो पंडुबकियां को पकड़ कर औरचारिकता निभा दी जाती है.

Intro:मध्य प्रदेश सरकार भले ही अवैध उत्खनन पर लगाम लगाने के लिए अनेको जतन कर रही हो पर प्रदेश के भू माफियों पर इसका कोई खोफ नज़र नही आ रहा इधर आदेश के बाद भी बेखोफ तरीके से धड़ल्ले से अवैध उत्खनन किया जा रहा है लगातार मामले आते रहे खनिज विभाग भी इन आरोपो से अछूता नही रहा ।



Body:
विदिशा तहसील ग्यारसपुर के ग्राम ककरुआ में नदी में पंडुबकियों से खुले आम रेत निकाली जा रही है ग्राम में जहां जहां से बेतवा नदी निकली है जिले के ऐंसे कई ग्राम में से अवैध रेत निकालने का कारोवार चल रहा है विवादों में तहसील की कुरवाई भी खूब रही पंडुबकियों से रेत निकलने का अवैध कारोबार खूब फल फूल रहा है ।




Conclusion:खनिज विभाग कार्यवाही के नाम पर निभाता है महज औपचारिकता :-
लगातार उत्खनन के मामले में विवादों में रहा खनिज विभाग पर कई आरोप लगते है हैं जिले में जो उत्खनन को अंजाम दिया जा रहा है वो विभाग की मिलीभगत से अंजाम दिया जा रहा है अवैध उत्खनन रोकने में प्रशासन न काम साबित रहा है छापा मार कार्यवाही एक दो पंडुबकि पर जुर्माना कर औपचारिता निभा दी जाती है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.