विदिशा। मध्यप्रदेश सरकार भले ही अवैध उत्खनन पर लगाम लगाने के लाख दावे कर रही हो लेकिन प्रदेश के भू माफियाओंपर इसका कोई खौफ नज़र नहीं आ रहा. इधर आदेश के बाद भी बेखौफ तरीके से अवैध उत्खनन किया जा रहा है.
तहसील ग्यारसपुर के ककरुआ गांव में नदी में पंडुबकियों से खुलेआम रेत निकाली जा रही है. गांव में जहां-जहां से बेतवा नदी निकली है वहां से अवैध रेत निकालने का कारोबार चल रहा है. साथ ही कुरवाई में भी यह करोबार धड़ल्ले से चलाया जा रहा है.
वहीं लोगों का कहना है कि जो भी अवैध उत्खनन का काम किया जा रहा है वह सब अधिकारियों की मिलीभगत से अंजाम दिया जा रहा है. छापामार कार्रवाई कर एक-दो पंडुबकियां को पकड़ कर औरचारिकता निभा दी जाती है.