ETV Bharat / state

यूरिया के लिए जद्दोजहद कर रहा है अन्नदाता, विधायकजी को नहीं है भरोसा - विधायक शशांक भार्गव

यूरिया की कमी से जहां एक ओर किसान परेशान हैं तो मामले को लेकर सियासत जारी है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द से जल्द यूरिया की कमी की पूर्ति की जाएगी.

lack-of-urea-makes-farmers-tensed
यूरिया की कमी से किसान परेशान
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 11:52 PM IST

विदिशा। सरकारी सिस्टम के लचर रवैये की वजह से मध्य प्रदेश का अन्नदाता बेहाल हैं. प्रदेश के अन्नदाता को अब यूरिया की कमी की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसानों को 11 बोरी यूरिया की जगह सिर्फ 2 बोरी ही यूरिया मिल रहा है.

यूरिया की कमी से किसान परेशान
भले ही किसान परेशान है लेकिन विधायक शशांक भार्गव जिले में यूरिया की कमी नहीं मानते. उनका कहना है कि पिछली सरकार के कार्यकाल में 26 हजार टन यूरिया की सप्लाई हुई थी. इस बार तो अभी तक 17 हजार टन यूरिया आ चुका है. विधायक यूरिया के लिए किसानों कोही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. वो यूरिया की कमी के लिए बीजेपी पर भी हमला कर रहे हैं.

भाजपा नेता सुरेंद्र चौहान ने यूरिया की कमी पर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि ये हालात सिर्फ जिले भर के किसानों का नहीं बल्कि पूरे मध्य प्रदेश के किसानों के हैं. सुरेंद्र चौहान ने कहा कि यूरिया नहीं मिलने से जिले भर के किसानों में गुस्सा है. इन सबके बीच प्रशासनिक अधिकारी जल्द से जल्द यूरिया की कमी की पूर्ति करने का दावा कर रहे हैं. तहसीलदार आशुतोष शर्मा कहते हैं, सोसाइटी को यूरिया पहुंचा दिया गया है. जल्द है यूरिया की कमी से किसानों को निजात मिलेगी.

विदिशा। सरकारी सिस्टम के लचर रवैये की वजह से मध्य प्रदेश का अन्नदाता बेहाल हैं. प्रदेश के अन्नदाता को अब यूरिया की कमी की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसानों को 11 बोरी यूरिया की जगह सिर्फ 2 बोरी ही यूरिया मिल रहा है.

यूरिया की कमी से किसान परेशान
भले ही किसान परेशान है लेकिन विधायक शशांक भार्गव जिले में यूरिया की कमी नहीं मानते. उनका कहना है कि पिछली सरकार के कार्यकाल में 26 हजार टन यूरिया की सप्लाई हुई थी. इस बार तो अभी तक 17 हजार टन यूरिया आ चुका है. विधायक यूरिया के लिए किसानों कोही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. वो यूरिया की कमी के लिए बीजेपी पर भी हमला कर रहे हैं.

भाजपा नेता सुरेंद्र चौहान ने यूरिया की कमी पर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि ये हालात सिर्फ जिले भर के किसानों का नहीं बल्कि पूरे मध्य प्रदेश के किसानों के हैं. सुरेंद्र चौहान ने कहा कि यूरिया नहीं मिलने से जिले भर के किसानों में गुस्सा है. इन सबके बीच प्रशासनिक अधिकारी जल्द से जल्द यूरिया की कमी की पूर्ति करने का दावा कर रहे हैं. तहसीलदार आशुतोष शर्मा कहते हैं, सोसाइटी को यूरिया पहुंचा दिया गया है. जल्द है यूरिया की कमी से किसानों को निजात मिलेगी.

Intro:मध्य प्रदेश में पहले मौषम की मार फिर सरकारी सिस्टम से जूझता किसान के हाल इन दिनों बेहाल है प्रदेश के अन्नदाता को अब यूरिया की कमी पूर्ति के लिए जदोजहद करना पड़ रही है 11 बोरी यूरिया की जगह किसानों को महज 2 बोरी ही मिल पा रही हैं ऐंसे में अन्नदाता पर फसल खराब होने का संकट मंडराता दिख रहा है इन सबके बीच भाजपा कांग्रेस यूरिया पर सियासत करती नज़र आ रही हैं


Body:विदिशा के जतरापुरा ,रामलीला मैदान में किसानों को बटता यूरिया में किसानों का हुजूम लगा हुया है कोई किसान कोसो किलोमीटर से आया तो कोई चार से पांच दिन तक अपना घर परिवार छोड़कर यूरिया मिलने का इन्तेजार कर रहा है आलम यह है कि जिन्हें यूरिया मिला वो महिला किसान अपनी यूरिया की चोकीदारी करने को मजबूर है तो कोई किसान अपने दो पहिया वाहन से यूरिया ले जा रहा है वहीं किसान सरकार से मिलने वाले यूरिया से संतुष्ट नही है किसानों का कहना है 11 बीघा जमीन में 2 बोरी यूरिया ही मिल पा रहा है ऐंसे में यूरिया की पूर्ति कैंसे पूरी होगी ।
40 साल के किसान महेश साहू कालू आमखेड़ा ग्राम से चार दिन से यूरिया के इन्तेजार में लाइन में लगे है 11 बोरी यूरिया की जरूरत है 2 बोरी यूरिया मिल पाए है महेश बताते है 11 बीघा जमीन में 11 बोरी यूरिया लगता है 2 बोरी से तो कुछ नही होने वाला ।
बाइट महेश साहू किसान

महिला किसान 20 किलोमीटर दूर से यूरिया लेने आई महिला किसान को चार दिन में चार बोरी यूरिया मिल पाया
महिला किसान बाइट





Conclusion:विदिशा विधायक शशांक भार्गव जिले में यूरिया की कमी नही मानते विधायक कहते है पिछली सरकार के कार्यकाल में यूरिया 26हजार टन यूरिया की सप्लाई हुई थी इस बार तो अभी तक 17 हजार टन यूरिया आ चुका है माननीया यूरिया की कमी का जिम्मेदार किसानों को ही ठहरा दिया विधायक जी कहते है असल मे लोग एक साँथ पूरा यूरिया लेना चाहते है वो कभी नही मिलता यूरिया की कमी का जिम्मेदार भी कांग्रेस विधायक मोहदय भाजपा को जिम्मेदार बता रहे है विधायक ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा यूरिया की कमी नही है बल्कि भाजपा द्वारा यूरिया की कमी को प्रचारित किया जा रहा है वहीं यूरिया की कमी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जिम्मेदार मानते है
बाइट शशांक भार्गव विधयाक

वहीं यूरिया की कमीं पर भाजपा कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराता हुए कहा यह हाल किसानों का केवल विदिशा जिले भर का नही बल्कि पूरे मध्य प्रदेश में किसान हाल बेहाल है यूरिया न मिलने से जिले भर का किसान आक्रोश में है कहीं किसानो द्वारा चक्काजाम क्या जा रहा है तो कहीं यूरिया के लिए किसानों को लड़ना पड़ रहा है चार दिन इन्तेजार के बाद दो बोरी यूरिया किसानों को नसीब हो पा रहा है
बाइट सुरेंद्र चौहान भाजपा नेता

इन सबके बीच प्रशासनिक अधिकारी जल्द से जल्द यूरिया की कमी की पूर्ति करने का दावा कर रहे है तहसीलदार आसुतोष शर्मा कहते है ग्रामो की सोसाइटी को यूरिया पहुंचा दिया गया है जल्द है यूरिया की कमी से किसानों को निजात मिलेगी
बाइट आसुतोष शर्मा तहसीलदार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.