विदिशा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अपील पर बुधवार को प्रदेश में किल कोरोना अभिायन की शुरूआत हो गई है. इसी क्रम में प्रदेशव्यापी किल कोरोना अभियान की शुरुआत विदिशा जिले में गंजबासौदा से भी शुरु हो गई है. इस अभियान के तहत नगर के सभी 24 वार्डों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्यकर्मी नागरिकों के घर-घर जाकर डेंगू मलेरिया और कोविड-19 का परीक्षण शुरु कर दिए हैं.
बता दें कि यह अभियान मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा चलाया जा रहा है, उसी के तहत गंजबासौदा में भी स्थानीय भाजपा विधायक लीना जैन, एसडीएम प्रकाश नायक और स्वास्थ्य अधिकारी रविंद्र चिदार, नपा अधिकारी सुधीर उपाध्याय की मौजूदगी में विधायक के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किल कोरोना अभियान का शुभारंभ किया गया. किल कोरोना अभियान के तहत राज्य सरकार ने 1 जुलाई से 15 जुलाई तक कोविड-19 के लिए राज्य भर में पूरी आबादी की स्क्रीनिंग का लक्ष्य रखा है.
गौरतलब है कि इन दिनों देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, अगर मध्यप्रदेश की बात करें तो यहां बुधवार शाम तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 13861 हो गई है. कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 581 हो गया है. जबकि अब तक प्रदेश में 10665 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, वहीं 2625 मरीज एक्टिव हैं.