विदिशा। तहसील गुलाबगंज में लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण गेहूं और आंटा देकर जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं. जहां मुंगवारा के किसान शादाब अली जाफरी ने गरीबों की मदद के लिए 30 क्विंंटल अनाज एकत्रित कर गुलाबगंज तहसीलदार को सौंपा, ताकि जिन लोगों को अनाज की जरूरत है, प्रशासन के जरीए उन तक अनाज पहुंचाया जा सके.
विदिशा के ग्राम मढ़ी, खुजराहर, हथियाखेड़ा, वन, सोजना के ग्रामीण अनाज से भरी ट्रॉली लेकर जब तहसील कार्यलय पहुंचे तो अधिकारी भी हैरान रह गए. जिसको देखकर आस पास के ग्रामीण भी सहयोग के लिए आगे आए. मौजूद पटवारी और कोटवार ने किसानों का अन्नदान एकत्रित कर उन्हें धन्यवाद किया.
प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि इस अनाज को मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया जाएगा. जनपद में लगे ग्रामीण दिहाड़ी मजदूरी पर अन्न का संकट मंडरा रहा है, उन तक अनाज और आंटा पहुंचाने का काम कराया जाएगा.