विदिशा। जिले के सिरोंज में आज से लगभग 7 दिन पूर्व अयोध्या बस्ती में रहने वाले संतोष बंशकार के साथ थाने में बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया था. संतोष को थाने ले जाकर उनके साथ कुछ पुलिसकर्मियों ने मारपीट की थी. इस मामले के तूल पकड़ने के बाद थाना प्रभारी बीएस तोमर और उप निरीक्षक दिनेश कटारे को लाइन अटैच कर दिया गया है. मामले में पुलिस अधीक्षक के द्वारा जांच कराने के बाद पीड़ित युवक को आरोपियों की पहचान के लिए थाने लाया गया. पीड़ित ने थाने एसआई सहित पुलिस कर्मियों की पहचान की है.
![In the case of assault, TI had identified the policemen with the victim.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7583805_1000_7583805_1591949226692.png)
स्थानीय पुलिस थाना परिसर में पुलिस वाहन से पीड़ित को लाया गया और थाना प्रभारी राजेश सिंह ने समस्त पुलिसकर्मियों की पहचान कराई. पीड़ित ने एएसआई सहित दो पुलिसकर्मियों की पहचान की है. मामले में एक एसआई सहित और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो सकती है.