विदिशा। सिरोंज तहसील में अवैध उत्खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ठेकेदार अवैध रूप से मुरम और कोपरे का उत्खनन करा रहे हैं. कमलिया गांव में इस समय सड़क निर्माण के लिए अवैध रूप से मुरम का उत्खनन किया जा रहा है. चिंता की बात है कि ये सभी अवैध काम प्रशासन की नाक के नीचे से किया जा रहा है और प्रशासन को इस बारे में जानकारी होने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.
लटेरी रोड स्थित ग्राम पाटन से कमलिया होता हुआ भोपाल रोड स्थित मलसिपुर तक सड़क का निर्माण होना है. जो कि पिछले 2 साल से चल रहा है. सीसी रोड के निर्माण कार्य में साइड भरने के लिए मुरम की जरुरत पड़ती है, जिसके लिए बिना अनुमति के मुरम और कोपरे का इस्तेमाल किया जा रहा है. हालांकि इस संबंध में अधिकारियों को भी जानकारी है, लेकिन इस पर कार्रवाई करने के लिए कोई अधिकारी तैयार नहीं है. बीती रात जब मौके का जायजा लिया गया तो वहां बकायदा जेसीबी चल रही थी और डंपर से कोपरा और मुरम निकालकर रोड पर डाली जा रही थी और रोड पर ही ढेर लगाया जा रहा था.
रोड के निर्माण कार्य की सुध भी किसी अधिकारी ने अब तक नहीं ली है, जिसके चलते यह सीसी रोड निर्माण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है. क्षेत्र में कई जगह स्थानीय प्रशासन ने छोटी मोटी कार्रवाई की थी, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. प्रशासन कमल्या रोड पर चल रहे अवैध उत्खनन को न रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है. जिसके चलते कई सवालिया निशान स्थानीय प्रशासन पर लग रहे हैं.