विदिशा। विदिशा के सिरोंज में लॉकडाउन के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के भाई के घर से अवैध शराब बरामद हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कटेहरी बाजार निवासी मनमोहन ताम्रकार के घर से देशी शराब के 20 क्वार्टर जब्त किए गए. पुलिस ने वरिष्ठ भाजपा नेता के भाई मनमोहन ताम्रकार के खिलाफ आबकारी एक्ट तहत मामला दर्ज कर लिया है.
यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन रहा है. अवैध शराब के मामले में लगातार सामने आ रहे हैं लेकिन मनमोहन ताम्रकार के घर से शराब जब्त होने का यह मामला तूल पकड़ गया है. लोग सोशल मीडिया पर वरिष्ठ नेता भाजपा नेता और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के भाई होने के नाते तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं. वहीं मामले को लेकर कांग्रेस के कई नेताओं ने भाजपा नेताओं की शराब के मामले में सवाल उठाए हैं.