विदिशा। सिरोंज तहसील में तीन मंजिला मकान को 3.5 फीट ऊंचा उठाया जा रहा है. वो भी बिना गिराए. इस काम के लिए हरियाणा से एक एजेंसी को बुलाया गया है. मंडी बायपास पर हाल ही में नेशनल हाइवे का निर्माण हुआ है, जिसकी वजह कुछ मकान सड़क के लेवल से नीचे हो गए. लिहाजा इमलानी रोड तिराहे पर रहने वाले मकान मालिक प्यारे मियां अपने घर की ऊंचाई बढ़वा रहे हैं.
हरियाणा की एक बिल्डिंग लिफ्टिंग सर्विस एजेंसी ने जैक के सहारे ये काम शुरू किया है. एजेंसी के कर्मचारी 35 दिन में 1300 वर्गफीट में बने इस मकान को 3.5 फीट तक ऊंचा उठाएंगे. इस काम में 300 जैक लगेंगे. इसके एजेंसी करीब पांच लाख रुपए ले रही है.
ठेकेदार सत्येंद्र सिंह ने बताया कि तीन फीट खुदाई कर उसमें जैक लगाए जा रहे हैं. जैक आठ कमरों के बिम से सटकर लगाए जा रहे हैं. ऊंचाई 35 दिन में 3.5 फीट तक बढ़ाई जाएगी. उन्होंने बताया कि वे 20 साल से यह काम कर रहे हैं. वे मध्यप्रदेश में इसे तरह का पांचवां काम कर रहे हैं.
एक कर्मचारी छह से दस जैक एक साथ घुमाएगा. एक दिन में एक फीट ऊंचाई बढ़ाने के बाद अगले दिन उस हिस्से की चुनाई की जाएगी. फिर तीसरे दिन कर्मचारी जैक घुमाने की प्रक्रिया शुरू करेंगे. इस तरह के पूरे काम को अंजाम दिया जाएगा.