विदिशा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी रविवार को विदिशा पहुंचे. जहां उन्होंने स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.सर्किट हाउस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके बाद कुछ अन्य कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के घर पर मिलने भी पहुंचे.
मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि सूबे का स्वास्थ्य महकमा पूरी ताकत के साथ काम कर रहा है. प्रदेश में कोरोना का इलाज मुफ्त कराया जा रहा है. प्राइवेट अस्पतालों को भी गाइडलाइन के हिसाब से चार्ज करने के निर्देश दिए गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर शिवराज सरकार कोई समझौता नहीं करेगी. सभी अस्पतालों में वेंटिलेटर बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को इस चीज को समझना है कि लक्षण दिखाई पड़े, तो सूचित करें. सावधनी बरतें और नियमों का पालन करें.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कोविड-19 के असर के चलते विश्व प्रसिद्ध सांची बौद्ध महोत्सव इस बार स्थगित कर दिया गया इस साल पवित्र अस्थियों की सिर्फ सांकेतिक रूप से पूजा हुई है.