ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री के क्षेत्र सांची में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बीमार, मरीज परेशान - ranchi corona update today

प्रदेश के अन्य जिलों, नगरों की तरह सांची के अस्पताल में भी व्यवस्थाएं कुछ ठीक नहीं हैं. सांची के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 बेड हैं, यहां डॉक्टर और ऑक्सीजन की व्यवस्था तो है पर वेंटिलेटर मशीन नहीं है. इसलिए गंभीर कोरोना मरीजों को विदिशा या रायसेन रेफर कर दिया जाता है. यहां के अस्पताल में टेक्नीशियन भी नही है.

स्वास्थ्य मंत्री
author img

By

Published : May 9, 2021, 3:48 PM IST

विदिशा/रायसेन। मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी के विधानसभा क्षेत्र सांची में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. करीब 8,000 से अधिक की आबादी वाला सांची नगर में कोरोना संक्रमण के रोजाना 20-30 केस सामने आ रहे हैं. सांची में अब तक कोरोना से 750 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 25 से अधिक लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्री का क्षेत्रीय अस्पताल
  • सांची में कोविड केयर सेंटर

प्रदेश के अन्य जिलों, नगरों की तरह सांची के अस्पताल में भी व्यवस्थाएं कुछ ठीक नहीं हैं. सांची के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 बेड हैं, यहां डॉक्टर और ऑक्सीजन की व्यवस्था तो है पर वेंटिलेटर मशीन नहीं है. इसलिए गंभीर कोरोना मरीजों को विदिशा या रायसेन रेफर कर दिया जाता है. यहां के अस्पताल में टेक्नीशियन भी नही है. हालांकि यहां के स्थानीय शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को कोविड केयर सेंटर बनाया है और फिलहाल उसमें 3 मरीजों का उपचार चल रहा है.

जबलपुर के निजी अस्पताल को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने उठाए गंभीर सवाल

  • क्या है कोविड केयर सेंटर की स्थिति

सांची में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर यहां के अस्पताल का हाल ठीक नहीं हैं, जिसे लेकर सहायक राजस्व निरीक्षक रमेश शर्मा का कहना है कि यहां बनाए गए कोविड केयर सेंटर में इलाज के लिए डॉक्टर 10 बजे आते हैं, यहां कोई स्टॉफ नर्स नहीं है, लेकिन खाने-पीने की व्यवस्थाएं हैं.

वहीं, सांची के स्थानीय निवासी कुंवर राज बहादुर सिंह राणा का कहना है, जब चुनाव हुआ तो उन्हें उम्मीद थी कि उनका ही विधायक प्रदेश का स्वास्थ्य मंत्री बनेगा, लेकिन सांची नगर परिषद कितनी छोटी सी जगह है, यहं कोरोना से लगभग 25 लोग मर चुके हैं. गांव गांव में कोरोना वायरस पैर पसार चुका है और सरकारी तंत्र पूरी तरीके से विफल है, सही तरीके से मॉनिटरिंग भी नहीं हो रही.

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के अपने क्षेत्र में इस प्रकार के हालाल के बाद स्थानीय लोग काफी परेशान हैं, लोग इलाज के लिए दूसरे स्थानों में जाने को मजबूर हैं और डर के साए में जी रहे हैं.

विदिशा/रायसेन। मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी के विधानसभा क्षेत्र सांची में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. करीब 8,000 से अधिक की आबादी वाला सांची नगर में कोरोना संक्रमण के रोजाना 20-30 केस सामने आ रहे हैं. सांची में अब तक कोरोना से 750 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 25 से अधिक लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्री का क्षेत्रीय अस्पताल
  • सांची में कोविड केयर सेंटर

प्रदेश के अन्य जिलों, नगरों की तरह सांची के अस्पताल में भी व्यवस्थाएं कुछ ठीक नहीं हैं. सांची के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 बेड हैं, यहां डॉक्टर और ऑक्सीजन की व्यवस्था तो है पर वेंटिलेटर मशीन नहीं है. इसलिए गंभीर कोरोना मरीजों को विदिशा या रायसेन रेफर कर दिया जाता है. यहां के अस्पताल में टेक्नीशियन भी नही है. हालांकि यहां के स्थानीय शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को कोविड केयर सेंटर बनाया है और फिलहाल उसमें 3 मरीजों का उपचार चल रहा है.

जबलपुर के निजी अस्पताल को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने उठाए गंभीर सवाल

  • क्या है कोविड केयर सेंटर की स्थिति

सांची में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर यहां के अस्पताल का हाल ठीक नहीं हैं, जिसे लेकर सहायक राजस्व निरीक्षक रमेश शर्मा का कहना है कि यहां बनाए गए कोविड केयर सेंटर में इलाज के लिए डॉक्टर 10 बजे आते हैं, यहां कोई स्टॉफ नर्स नहीं है, लेकिन खाने-पीने की व्यवस्थाएं हैं.

वहीं, सांची के स्थानीय निवासी कुंवर राज बहादुर सिंह राणा का कहना है, जब चुनाव हुआ तो उन्हें उम्मीद थी कि उनका ही विधायक प्रदेश का स्वास्थ्य मंत्री बनेगा, लेकिन सांची नगर परिषद कितनी छोटी सी जगह है, यहं कोरोना से लगभग 25 लोग मर चुके हैं. गांव गांव में कोरोना वायरस पैर पसार चुका है और सरकारी तंत्र पूरी तरीके से विफल है, सही तरीके से मॉनिटरिंग भी नहीं हो रही.

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के अपने क्षेत्र में इस प्रकार के हालाल के बाद स्थानीय लोग काफी परेशान हैं, लोग इलाज के लिए दूसरे स्थानों में जाने को मजबूर हैं और डर के साए में जी रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.