विदिशा। जिले में हो रही मूसलाधार बारिश के बावजूद भक्तों की आस्था कम नहीं हुई और गणपति बप्पा को विदाई देने के लिए घुटने भर पानी में भी बैंड बाजों की धुन पर थिरकते नजर आये. शहर की ज्यादातर सड़कें पानी में डूबी हुई हैं. इसके बावजूद लोग गणेशजी को विसर्जित करने के लिए बारिश में भीगते हुए धूमधाम से लेकर गये.
घुटने भर पानी के बीच गुजरते श्रद्धालु हाथों में विघ्नहर्ता की मूर्ति लिए, गणपति बप्पा का उद्घोष करते नजर आये, शहर में घुमाते हुए श्रद्धालु गणेशजी को लेकर बेतवा नदी के किनारे पहुंचे, जहां बेतवा नदी में गणेशजी को विसर्जित कर दिये.