ETV Bharat / state

बारिश के बीच भक्तों ने बप्पा को दी विदाई, घुटने भर पानी में भी थिरकते नजर आए श्रद्धालु - The band was seen dancing with the sound of eagles

जिले में लगातार हो रही बारिश से सड़कें जलमग्न हैं, लेकिन घुटने भर पानी के बीच भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ और गणपति बप्पा मोरया के उद्घोष के साथ बप्पा को विदाई दी.

घुटने भर पानी में भी थिरकते दिखे श्रद्धालू
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 4:57 PM IST

विदिशा। जिले में हो रही मूसलाधार बारिश के बावजूद भक्तों की आस्था कम नहीं हुई और गणपति बप्पा को विदाई देने के लिए घुटने भर पानी में भी बैंड बाजों की धुन पर थिरकते नजर आये. शहर की ज्यादातर सड़कें पानी में डूबी हुई हैं. इसके बावजूद लोग गणेशजी को विसर्जित करने के लिए बारिश में भीगते हुए धूमधाम से लेकर गये.

घुटने भर पानी में भी थिरकते दिखे श्रद्धालू

घुटने भर पानी के बीच गुजरते श्रद्धालु हाथों में विघ्नहर्ता की मूर्ति लिए, गणपति बप्पा का उद्घोष करते नजर आये, शहर में घुमाते हुए श्रद्धालु गणेशजी को लेकर बेतवा नदी के किनारे पहुंचे, जहां बेतवा नदी में गणेशजी को विसर्जित कर दिये.

विदिशा। जिले में हो रही मूसलाधार बारिश के बावजूद भक्तों की आस्था कम नहीं हुई और गणपति बप्पा को विदाई देने के लिए घुटने भर पानी में भी बैंड बाजों की धुन पर थिरकते नजर आये. शहर की ज्यादातर सड़कें पानी में डूबी हुई हैं. इसके बावजूद लोग गणेशजी को विसर्जित करने के लिए बारिश में भीगते हुए धूमधाम से लेकर गये.

घुटने भर पानी में भी थिरकते दिखे श्रद्धालू

घुटने भर पानी के बीच गुजरते श्रद्धालु हाथों में विघ्नहर्ता की मूर्ति लिए, गणपति बप्पा का उद्घोष करते नजर आये, शहर में घुमाते हुए श्रद्धालु गणेशजी को लेकर बेतवा नदी के किनारे पहुंचे, जहां बेतवा नदी में गणेशजी को विसर्जित कर दिये.

Intro:विदिशा जिले में हो रही लगातार मुसलाधार बारिश भी गणपति बप्पा की आस्था को कम नही कर पाई जगह जगह सड़को पर पानी भरा नदी नाले उफान पर हैं बप्पा के भक्तों ने आज गणपति जी के विसर्जन हर साल भी इस साल भी धूमधाम से किया Body:आधे आधे पानी से निकलर बेतबा नदी पहुंचकर जगह जगह गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया लोगो मे विसर्जन के दौरान खूब उत्साह देखा गया विदिशा शहर भर के गणपति जी का विसर्जन आधे पानी मे से निकलकर किया गया Conclusion:गणपति जयकारों के सांथ विदिशा में भगवान गणपति जी को विदाई दी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.