ETV Bharat / state

विदिशा: कोरोना काल में घर-घर विराजेंगे गणपति, बाजारों में नहीं दिखी रौनक - गणेश चतुर्थी विदिशा

कोरोना संक्रमण के चलते इस साल गणेश चतुर्थी पर विदिशा जिले में हर साल की तरह रौनक नहीं दिखाई दे रही है. जहां लोग अपने घरों में गणपति को विराजमान कर रहे हैं.

Ganesh chaturthi celebrations during corona period
कोरोना काल में घर-घर विराजेंगे गणपति
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 12:20 AM IST

विदिशा। कोरोना काल के चलते इस वर्ष गणेश चतुर्थी पर बप्पा घरों में ही विराजमान हो रहे हैं. जिले में सहहरा के चौक चौराहे पर बड़ी-बड़ी बप्पा की मूर्तियों की रोनक शहर की सड़कों से नदारत हो गई है. वहीं लोगों को मनपसंद मूर्ति भी नहीं मिल पा रही है. जिसके चलते लोगों को 2 से 3 फिट की ही मूर्ति लेकर अपने मन को समझना पड़ रहा है.

Ganesh chaturthi celebrations during corona period
कोरोना काल में घर-घर विराजेंगे गणपति

वहीं इस साल कई घरों में मिट्टी की गणेश प्रतिमा बनाई गई है. बाजारों में भी अधिकतर मिट्टी की छोटी-छोटी ही प्रतिमा मिल रही है. श्रद्धालु छोटी मूर्तियों को सर पर रखकर बप्पा के जयकारों के नारे लगाते हुए अपने घरों में ले जा रहे हैं. विदिशा बाढ़ वाले गणेश मंदिर पर भी गणेश जी की आरती का आयोजन शुरू होगा. जिसमें शहर के साथ अन्य ग्रामों के लोग इस आरती में शामिल होते हैं. जिले का बाढ़ बाला गणेश मंदिर आम लोगों के साथ ही नेता राजनेताओं की भी बड़ी आस्था का केंद्र है.

विदिशा। कोरोना काल के चलते इस वर्ष गणेश चतुर्थी पर बप्पा घरों में ही विराजमान हो रहे हैं. जिले में सहहरा के चौक चौराहे पर बड़ी-बड़ी बप्पा की मूर्तियों की रोनक शहर की सड़कों से नदारत हो गई है. वहीं लोगों को मनपसंद मूर्ति भी नहीं मिल पा रही है. जिसके चलते लोगों को 2 से 3 फिट की ही मूर्ति लेकर अपने मन को समझना पड़ रहा है.

Ganesh chaturthi celebrations during corona period
कोरोना काल में घर-घर विराजेंगे गणपति

वहीं इस साल कई घरों में मिट्टी की गणेश प्रतिमा बनाई गई है. बाजारों में भी अधिकतर मिट्टी की छोटी-छोटी ही प्रतिमा मिल रही है. श्रद्धालु छोटी मूर्तियों को सर पर रखकर बप्पा के जयकारों के नारे लगाते हुए अपने घरों में ले जा रहे हैं. विदिशा बाढ़ वाले गणेश मंदिर पर भी गणेश जी की आरती का आयोजन शुरू होगा. जिसमें शहर के साथ अन्य ग्रामों के लोग इस आरती में शामिल होते हैं. जिले का बाढ़ बाला गणेश मंदिर आम लोगों के साथ ही नेता राजनेताओं की भी बड़ी आस्था का केंद्र है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.