ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का राजकीय सम्मान से नहीं हुआ अंतिम संस्कार! हिंदू संगठनों ने जताई नाराजगी - राजकीय सम्मान

पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के अंतिम संस्कार के दौरान राजकीय सम्मान के उल्लंघन का मामला सामने आया है. सिरोंज व्यापार महासंघ और हिंदू संगठनों ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को इसकी शिकायत की है.

violation of state honor
राजकीय सम्मान का उल्लंघन!
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 12:08 PM IST

विदिशा। प्रदेश के पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा की अंत्येष्टि के दौरान राजकीय सम्मान में उनके शव को तिरंगे में नहीं लपेटने और अन्य जरूरी नियमों का पालन नहीं करने से आहत सिरोंज व्यापार महासंघ और हिन्दू संगठनों ने शुक्रवार को अपनी नाराजगी जाहिर की..उन्होंने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को इस बारे में बताया. उन्होंने इस मामले में उच्चस्तरीय जांच के साथ ही लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की है.

गृहमंत्री से मुलाकात की

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा शुक्रवार को पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पहुंचे थे .जब वे वापस रवाना हुए तो व्यापार महासंघ के अध्यक्ष पद्म ताम्रकार के नेतृत्व में व्यापार महासंघ के सदस्यों और बजरंग दल के नेता रिंकू सुमन के नेतृत्व में हिन्दू संगठन के नेताओं ने उनसे मुलाकात की. उन्होंने गृहमंत्री को बताया कि पूर्व मंत्री के अंतिम संस्कार में राजकीय सम्मान के नाम पर प्रशासन ने कोरी औपचारिकता की. प्रशासन ने ना तो उनकी पार्थिव देह के लिए किसी वाहन का प्रबंध किया और ना ही नियमानुसार देह पर तिरंगा लपेटा.

बेतवा में विसर्जित हुई लक्ष्मीकांत शर्मा की अस्थियां, यहां कराया था जीर्णोद्धार

क्षेत्र की जनता का अपमान !

पार्थिव देह के लिए अंत्येष्टि स्थल काशी घाट पर कोई सम्मानजनक प्लेटफार्म भी नहीं बनाया गया था. गार्ड ऑफ ऑनर की प्रक्रिया के दौरान फायर भी नहीं किया गया. नियमों का यह उल्लंघन एक तरह से राजकीय सम्मान का अपमान है . प्रशासन की इस लापरवाही भरे रवैये से पूर्व मंत्री के परिवार और सिरोंज-लटेरी क्षेत्र की जनता का भी अपमान हुआ है.

जानकारी लेने पर प्रशासन ने कोविड नियमों का हवाला दिया .जबकि इसी कोविड काल में पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह और पूर्व सांसद कैलाश नारायण सारंग के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार के दौरान राजकीय सम्मान के सभी नियमों का पालन किया गया था. अपनी मांग के संबंध में दोनों ही संघों ने गृहमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अंजली शाह को भी सौंपा है.

विदिशा। प्रदेश के पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा की अंत्येष्टि के दौरान राजकीय सम्मान में उनके शव को तिरंगे में नहीं लपेटने और अन्य जरूरी नियमों का पालन नहीं करने से आहत सिरोंज व्यापार महासंघ और हिन्दू संगठनों ने शुक्रवार को अपनी नाराजगी जाहिर की..उन्होंने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को इस बारे में बताया. उन्होंने इस मामले में उच्चस्तरीय जांच के साथ ही लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की है.

गृहमंत्री से मुलाकात की

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा शुक्रवार को पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पहुंचे थे .जब वे वापस रवाना हुए तो व्यापार महासंघ के अध्यक्ष पद्म ताम्रकार के नेतृत्व में व्यापार महासंघ के सदस्यों और बजरंग दल के नेता रिंकू सुमन के नेतृत्व में हिन्दू संगठन के नेताओं ने उनसे मुलाकात की. उन्होंने गृहमंत्री को बताया कि पूर्व मंत्री के अंतिम संस्कार में राजकीय सम्मान के नाम पर प्रशासन ने कोरी औपचारिकता की. प्रशासन ने ना तो उनकी पार्थिव देह के लिए किसी वाहन का प्रबंध किया और ना ही नियमानुसार देह पर तिरंगा लपेटा.

बेतवा में विसर्जित हुई लक्ष्मीकांत शर्मा की अस्थियां, यहां कराया था जीर्णोद्धार

क्षेत्र की जनता का अपमान !

पार्थिव देह के लिए अंत्येष्टि स्थल काशी घाट पर कोई सम्मानजनक प्लेटफार्म भी नहीं बनाया गया था. गार्ड ऑफ ऑनर की प्रक्रिया के दौरान फायर भी नहीं किया गया. नियमों का यह उल्लंघन एक तरह से राजकीय सम्मान का अपमान है . प्रशासन की इस लापरवाही भरे रवैये से पूर्व मंत्री के परिवार और सिरोंज-लटेरी क्षेत्र की जनता का भी अपमान हुआ है.

जानकारी लेने पर प्रशासन ने कोविड नियमों का हवाला दिया .जबकि इसी कोविड काल में पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह और पूर्व सांसद कैलाश नारायण सारंग के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार के दौरान राजकीय सम्मान के सभी नियमों का पालन किया गया था. अपनी मांग के संबंध में दोनों ही संघों ने गृहमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अंजली शाह को भी सौंपा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.