विदिशा। कांग्रेस के पूर्व विधायक निशंक जैन ने मध्यप्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. चना ख़रीदी में किसानों को आ रही परेशानी के चलते चना फसल खरीदने को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन. प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2100 रुपये में किसानों की मिट्टी खरीदने वाले शिवराज सिंह चौहान किसानों को 175 रुपये का बोनस दें.
प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर हमला करना शुरू कर दिया है. गंजबासौदा में कांग्रेस के पूर्व विधायक निशंक जैन ने आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन दिया है. पूर्व विधायक ने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि वह किसानों की तेवड़ा चना की फसल को खरीदने का काम शुरू करें.
पूर्व विधायक ने कहा कि इन दिनों यदि किसानों की फसल में 1% भी तेवड़ा नजर आता है तो सोसायटी में किसानों की चना की फसल नहीं ख़रीदी जा रही है जिसकी वजह से किसान काफी परेशान हैं.
पूर्व विधायक ने ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि किसानों की चना की फसल को 2% तक तेवड़ा मिलने पर भी खरीदा जाए अन्यथा मंडी में किसानों की चना की फसल खरीद कर उन्हें बोनस के रुपए दिए जाएं.
वहीं पूर्व विधायक ने प्रदेश के मुखिया पर निशाना साधते हुए कहा कि जो शिवराज सिंह चौहान कमलनाथ सरकार को कोसते हुए कहते थे कि मैं किसानों की मिट्टी भी 2100 में खरीद लूंगा वह अब किसानों को 175 रूपए बोनस देने का काम करें.