विदिशा। कोरोना की रोकथाम के लिए देश भर में मंदिर मस्जिद के आलावा सभी धार्मिक स्थान बंद हैं, जिससे फूलों की खपत लगभग बंद हो गई है. फूलों की खपत बंद होने से मालियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. विदिशा के शमशाबाद में मालियों की दुकानों पर ताला लग गया है. बागवानी का काम करने वाले किसान और माली दोनों के ही रोजगार पर संकट खड़ा हो गया है.
विश्व में महामारी का रूप पूरा धारण कर चुके कोरोना के रोकथाम के लिए पूरे भारत को 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है, जिससे छोटे-छोटे व्यापारियों का व्यापार खत्म हो गया और उनके परिवार पर भरण पोषण की समस्या सामने आ गई है.