विदिशा। शमसाबाद के पास महानीम चौराहे पर गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई, जिससे पूरे खेत की फसल जलकर राख हो गई है. ग्रामीणों की मदद से भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. आग लगने का कारण अज्ञात है.
विदिशा के तहसील शमशाबाद के महानीम चौराहे के पास एक खेत में अचानक आग लग गई. आग ने फसल को अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते किसान की कई महीनों की मेहनत चंद मिनटों में जलकर राख हो गई. ग्रामीणों के अनुसार इन दिनों खेतों में जरा सी चिंगारी आग का काम करती है. वहीं ये भी आशंका लगाई जा रही है कि शॉट सर्किट भी आग लगने का एक कारण हो सकता है.
ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी, लेकिन दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची. जिले में गेहूं की खेती मुख्य तौर पर की जाती है. जिसके बावजूद प्रशासन की तरफ से इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए कोई खास इंतजाम नहीं किए गए हैं.