ETV Bharat / state

पीड़ित से 5000 रुपए लेकर लिखी FIR, थाना प्रभारी ने दिया जांच का आश्वासन - विदिशा पुलिस

बिजली विभाग के सबस्टेशन पर पदस्थ एसएसओ विनय दांगी के साथ कुछ युवकों ने मारपीट कर दी. पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने 5000 रुपए देने के बाद ही एफआईआर लिखी है.

पीड़ित  व्यक्ति
पीड़ित व्यक्ति
author img

By

Published : May 12, 2021, 12:15 PM IST

विदिशा। बिजली विभाग के सबस्टेशन पर पदस्थ एसएसओ विनय दांगी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. एसएसओ के साथ गांव के रहने वाले अंशुल रघुवंशी, आशीष रघुवंशी, कमल सिंह रघुवंशी, मोहित रघुवंशी ने सबस्टेशन परिसर में घुसकर लोहे की रॉड से मारपीट की. इस घटना में पीड़ित युवक को काफी चोट आई है.

पीड़ित व्यक्ति

पैसे देने के बाद एफआईआर लिखी जाने का दावा
दरअसल, गंजबासौदा तहसील के ककरावदा गांव में बिजली विभाग के सबस्टेशन की ये घटना है. यहां लाइट चली जाने के कारण उपरोक्त युवकों ने एसएसओ को जान से मारने का प्रयास किया. पीड़ित ने बताया कि दबंग लोगों ने फोन करके उसके ही खिलाफ थाने में रिपोर्ट लिखाई गई, जबकि पीड़ित की रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही थी, फिर विधुत विभाग ने लेटर लिखकर और पीड़ित का मेडिकल कराने के बाद 5000 रुपए देने के बाद ही एफआईआर लिखी गई.


सिटी थाना प्रभारी ने कही ये बात

जब रिश्वत लेकर FIR करने के विषय मे सिटी थाना प्रभारी सुमि देसाई से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि में रुपए लेकर FIR करने के मामले की जांच करती हूं, यदि शिकायत सही पाई जाती है, तो संबंधित आरक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

प्रेमी ने ही की थी प्रेमिका की हत्या: नहीं करने दे रही थी दूसरी लड़की से शादी

एसआई सिवेंद्र पाठक को सौंपा आवेदन
इस मामले में विधुत मंडल के कर्मचारियों ने एक आवेदन एसआई सिवेंद्र पाठक को सौंपा. जिसमे बताया कि कर्मचारी को ड्यूटी के समय ककरावदा गांव के लोगों ने मारा एवं विधुत विभाग के सरकारी सामान की तोड़-फोड़ की है. इस मामले में एक लेटर भी दिया गया था, फिर भी थाने में आरोपियों पर कार्य में बाधा की एक्ट नहीं लगाई जानी बताई जा रही है.

विदिशा। बिजली विभाग के सबस्टेशन पर पदस्थ एसएसओ विनय दांगी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. एसएसओ के साथ गांव के रहने वाले अंशुल रघुवंशी, आशीष रघुवंशी, कमल सिंह रघुवंशी, मोहित रघुवंशी ने सबस्टेशन परिसर में घुसकर लोहे की रॉड से मारपीट की. इस घटना में पीड़ित युवक को काफी चोट आई है.

पीड़ित व्यक्ति

पैसे देने के बाद एफआईआर लिखी जाने का दावा
दरअसल, गंजबासौदा तहसील के ककरावदा गांव में बिजली विभाग के सबस्टेशन की ये घटना है. यहां लाइट चली जाने के कारण उपरोक्त युवकों ने एसएसओ को जान से मारने का प्रयास किया. पीड़ित ने बताया कि दबंग लोगों ने फोन करके उसके ही खिलाफ थाने में रिपोर्ट लिखाई गई, जबकि पीड़ित की रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही थी, फिर विधुत विभाग ने लेटर लिखकर और पीड़ित का मेडिकल कराने के बाद 5000 रुपए देने के बाद ही एफआईआर लिखी गई.


सिटी थाना प्रभारी ने कही ये बात

जब रिश्वत लेकर FIR करने के विषय मे सिटी थाना प्रभारी सुमि देसाई से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि में रुपए लेकर FIR करने के मामले की जांच करती हूं, यदि शिकायत सही पाई जाती है, तो संबंधित आरक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

प्रेमी ने ही की थी प्रेमिका की हत्या: नहीं करने दे रही थी दूसरी लड़की से शादी

एसआई सिवेंद्र पाठक को सौंपा आवेदन
इस मामले में विधुत मंडल के कर्मचारियों ने एक आवेदन एसआई सिवेंद्र पाठक को सौंपा. जिसमे बताया कि कर्मचारी को ड्यूटी के समय ककरावदा गांव के लोगों ने मारा एवं विधुत विभाग के सरकारी सामान की तोड़-फोड़ की है. इस मामले में एक लेटर भी दिया गया था, फिर भी थाने में आरोपियों पर कार्य में बाधा की एक्ट नहीं लगाई जानी बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.