प्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा में गोवर्धन पूजा के मौके पर हर साल की तरह इस बार भी पारंपरिक भैंसों के दंगल का आयोजन किया गया. दंगल में जय और वीरू नाम के दो भैसों के बीच जमकर जोर आजमाइश हुई. इस अनोखे दंगल को देखने के लिए बड़ी संख्या में गंजबासौदा सहित आसपास के लोग पहुंचे.
गंजबासौदा के रजोदा और गंज गांव में हर साल दिवाली के दूसरे दिन पहाड़ों की इस लड़ाई का आयोजन किया जाता है जिसमें पशुपालक अपने अपने भैंसों को बाकायदा रंग रोगन से साज-सज्जा करके अखाड़े में उतारते हैं.