ETV Bharat / state

अधिकारियों की दुत्कार से किसान परेशान, तहसील परिसर में लगाई फांसी, मचा हड़कंप - Sironj tehsil farmer suicide attempt

विदिशा जिले की सिरोंज तहसील परिसर में ही किसान ने आत्महत्या की कोशिश की. जमीन विवाद के चलते किसान कई दिनों से अधिकारियों के चक्कर काट रहा था. जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो उसने ये कदम उठाया.

Attempt suicide
आत्महत्या की कोशिश
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 2:32 AM IST

विदिशा। सिरोंज तहसील परिसर में मंगलवार को एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जिससे परिसर में हड़कंप मच गया. आनन फानन में किसान को अस्पताल ले जाया गया. गनीमत रही कि किसान की जान बच गई.जानकारी के अनुसार एक जमीनी विवाद के चलते किसान परेशान था. कई दिनों से तहसील कार्यलय के चक्कर काट रहा था. लेकिन कोई सुनवाई ना होते देख किसान मायूस हो गया और मजबूरी में ये कदम उठाना पड़ा.

तहसील परिसर में किसान ने लगाई फांसी

कई महीनों से परेशान था किसान

किसान की पत्नी संपत बाई का कहना है कि तहसील कार्यालय के कर्मचारियों ने उनसे बदतमीजी की. इनमें नायब तहसीलदार का नाम भी शामिल है.उन्होंने कहा कि यहां क्यों बार-बार आ जाते हो. वापस घर जाओ. मेरे पति इस मसले को लेकर महीनों से परेशान थे. मजबूरी में उन्होंने ये कदम उठाया.

किसान ने की आत्महत्या की कोशिश

क्या है मामला

किसान का नाम भज्जू है, जो कजरी बरखेड़ा गांव का निवासी है. उसके पास करीब 5 बीघा खेती की जमीन है. इन खेतों तक पहुंचने के लिए कोई सरकारी रास्त नहीं है. रास्ता गांव के ओंकार सिंह व नसीब मियां की जमीन से होकर जाता है. जिसे भूमि मालिकों द्वारा रोक लिया गया. जिससे भज्जू का कामकाज ठप्प पड़ गया. रास्ता खुलवाने के लिए भज्जू सरकारी दफ्तरों और अधिकारियों के लंबे समय से चक्कर काट रहा था, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई.

एसडीएम ने कही कार्रवाई की बात

एसडीएम अंजलि शाह का कहना है कि मामले को संज्ञान में लिया है. फिरयादी की तरफ से जो शिकायत दर्ज की गई थी, उस पर कार्रवाई चल रही थी. चूंकि वहां कोई सरकारी भूमि नहीं है, इससे परेशानी आ रही थी. भूस्वामियों द्वारा किसान को परेशान किया गया. प्रशासन भूस्वामियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा.

विदिशा। सिरोंज तहसील परिसर में मंगलवार को एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जिससे परिसर में हड़कंप मच गया. आनन फानन में किसान को अस्पताल ले जाया गया. गनीमत रही कि किसान की जान बच गई.जानकारी के अनुसार एक जमीनी विवाद के चलते किसान परेशान था. कई दिनों से तहसील कार्यलय के चक्कर काट रहा था. लेकिन कोई सुनवाई ना होते देख किसान मायूस हो गया और मजबूरी में ये कदम उठाना पड़ा.

तहसील परिसर में किसान ने लगाई फांसी

कई महीनों से परेशान था किसान

किसान की पत्नी संपत बाई का कहना है कि तहसील कार्यालय के कर्मचारियों ने उनसे बदतमीजी की. इनमें नायब तहसीलदार का नाम भी शामिल है.उन्होंने कहा कि यहां क्यों बार-बार आ जाते हो. वापस घर जाओ. मेरे पति इस मसले को लेकर महीनों से परेशान थे. मजबूरी में उन्होंने ये कदम उठाया.

किसान ने की आत्महत्या की कोशिश

क्या है मामला

किसान का नाम भज्जू है, जो कजरी बरखेड़ा गांव का निवासी है. उसके पास करीब 5 बीघा खेती की जमीन है. इन खेतों तक पहुंचने के लिए कोई सरकारी रास्त नहीं है. रास्ता गांव के ओंकार सिंह व नसीब मियां की जमीन से होकर जाता है. जिसे भूमि मालिकों द्वारा रोक लिया गया. जिससे भज्जू का कामकाज ठप्प पड़ गया. रास्ता खुलवाने के लिए भज्जू सरकारी दफ्तरों और अधिकारियों के लंबे समय से चक्कर काट रहा था, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई.

एसडीएम ने कही कार्रवाई की बात

एसडीएम अंजलि शाह का कहना है कि मामले को संज्ञान में लिया है. फिरयादी की तरफ से जो शिकायत दर्ज की गई थी, उस पर कार्रवाई चल रही थी. चूंकि वहां कोई सरकारी भूमि नहीं है, इससे परेशानी आ रही थी. भूस्वामियों द्वारा किसान को परेशान किया गया. प्रशासन भूस्वामियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.