विदिशा। जिले के सिरोंज में किसान एसडीएम को आवेदन देकर समिति प्रबंधक से रसीद दिलवाने की मांग की है. मामला दीपनाखेड़ा सोसाइटी का है, जहां एक किसान ने एसडीएम सिरोंज से आवेदन देकर समिति प्रबंधक से रसीद दिलवाने की मांग की है. किसान का कहना है कि उसने जिला सहकारी बैंक से दो लाख 25 हजार का कर्ज लिया है, समिति प्रबंधक ने किसान को भुगतान जब किया था जब उससे 16 हजार जमा करा लिए थे, पर रसीद देने से मना कर दिया. कहा की 'रसीद तुम्हें जब दी जाएगी जब तुम्हें खाद दिया जाएगा फिर किसान को डीएपी भी दे दिया गया, लेकिन इस बाद भी उसे भी नहीं दी गई.
किसान ने समिति प्रबंधक शिवचरण शर्मा से इस संबंध में बात की तो उन्हें हिस्सा राशि जमा नहीं होना बताया, इससे किसान शिवराज सिंह रघुवंशी का कहना है कि उसने 181 पर इसकी शिकायत की और शिकायत हो जाने के बाद समिति प्रबंधक का शिवराज रघुवंशी को कॉल और उसे ऑफिस बुलाया गया. वहां समिति प्रबंधक शिवचरण शर्मा द्वारा दादागिरी की गई और शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया, जिसकी शिकायत आज किसान शिवराज रघुवंशी ने एसडीएम महोदय की है.
जब इस संबंध में समिति प्रबंधक से बात की गई है तो उनका कहना है कि किसान शिवराज रघुवंशी ने झूठ बोल रहा है उसने ऐसी कोई राशि जमा नहीं की है. जबकि किसान शिवराज रघुवंशी का कहना है कि बैंक बिना हिस्सा राशि जमा किए हुए किसी का भुगतान नहीं करती है, किसान ने पहले हिस्सा राशि जमा की थी उसके बाद ही उसका भुगतान हुआ था.