विदिशा। डेढ़ माह माह बाद भी नीलेश जैन के परिजनों को अब तक न्याय नहीं मिला है, मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे नीलेश जैन के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि घटना के डेढ़ माह से ज्यादा वक्त बीत जाने के बावजूद पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
नीलेश जैन के परिजनों ने बताया कि सुसाइड नोट में जिन सात लोगों के नाम लिखे थे, उन पर अब तक कार्रवाई नहीं की गई है. परिजनों ने आरोप लगाया कि जिन लोगों के नाम सुसाइड नोट में लिखा है, वे उन्हें धमका और डरा रहे हैं. परिजनों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे आत्महत्या कर लेंगे.
एसपी विनायक वर्मा का कहना है कि जांच में जल्द ही इस मामले को ओपेन किया जाएगा, जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने ये भी माना कि मामला पैसों के लेनदेन का है. इसलिए जांच बारीकी से की जा रही है.