विदिशा। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए 31 मार्च तक सभी ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है. जिसके साइड इफेक्ट सामने आने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला गंजबासौदा स्टेशन से सामने आया है, जहां लगभग चार दिनों से झांसी का एक बुजुर्ग अपने बेटे के साथ गंजबासौदा स्टेशन पर फंस कर रह गया है.
बुजुर्ग ने बताया कि वह इलाज के लिए गंजबासौदा आया था. लेकिन ट्रेनों के रद्द हो जाने की वजह से वह गंजबासौदा में ही रह गया. कोई साधन नहीं मिलने की वजह से वह तीन-चार दिन से गंजबासौदा स्टेशन पर ही रुका हुआ है.
गंजबासौदा थाना प्रभारी वीरेंद्र झां पुलिस बल के साथ शहर में शांति व्यवस्था देखने के लिए निकले तो उनकी नजर स्टेशन पर इस बुजुर्ग पर पड़ी. उन्होंने तुरंत ही जिंदादिली और सराहनीय पहल दिखाते हुए बुजुर्ग की भोजन और रहने की व्यवस्था एक धर्मशाला में करा दी है. किसी भी प्रकार की सहायता के लिए बुजुर्ग थाने में संपर्क कर सकते हैं.