ETV Bharat / state

किसानों की मेहनत पर फिरा पानी, फसल की जगह कचरा उठा रहे किसान - MLA Shashank Bhargava

विदिशा जिले में ओला अतिवृष्टि से किसान फिर किसानों की फसलें खराब हो गई हैं. जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है. किसान बेहद परेशान हैं.

कचरा उठा रहे हैं किसान
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 6:36 PM IST

Updated : Nov 11, 2019, 8:25 PM IST


विदिशा। किसान साल भर अपनी फसल के लिए कड़ी मेहनत करता है. लेकिन प्राकृतिक आपदा से किसानों की मेहनत बेकार हो रही है. जिले के किसानों की फसल अतिवृष्टि की वजह से बर्बाद हो गई है. कड़ी मेहनत के बाद किसान खेतों में अपनी फसल नहीं कचरा उठाने को मजबूर हैं.

किसानों की मेहनत पर फिरा पानी

कर्ज लेकर फसल लगाई, अब क्या करे किसान ?

ओला अतिवृष्टि से किसानों की फसलें खराब हो रहीं हैं. विदिशा जिले की नटेरन तहसील में रमेश उपाध्याय नाम के किसान ने पांच बीघे में ब्याज पर कर्ज लेकर फसल लगाई थी. लेकिन फसल खराब होने से रोजी रोजी का तो संकट आ ही गया है साथ ही कर्ज चुकाने का भी संकट खड़ा हो गया है. रमेश ने बताया कि प्रशासन ने जल्द सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की बात कही थी लेकिन आज तक किसानों को मुआवजा नहीं मिला है.ऐसे में अन्नदाता पर आर्थिक संकट भी मंडराने लगा है.


विदिशा। किसान साल भर अपनी फसल के लिए कड़ी मेहनत करता है. लेकिन प्राकृतिक आपदा से किसानों की मेहनत बेकार हो रही है. जिले के किसानों की फसल अतिवृष्टि की वजह से बर्बाद हो गई है. कड़ी मेहनत के बाद किसान खेतों में अपनी फसल नहीं कचरा उठाने को मजबूर हैं.

किसानों की मेहनत पर फिरा पानी

कर्ज लेकर फसल लगाई, अब क्या करे किसान ?

ओला अतिवृष्टि से किसानों की फसलें खराब हो रहीं हैं. विदिशा जिले की नटेरन तहसील में रमेश उपाध्याय नाम के किसान ने पांच बीघे में ब्याज पर कर्ज लेकर फसल लगाई थी. लेकिन फसल खराब होने से रोजी रोजी का तो संकट आ ही गया है साथ ही कर्ज चुकाने का भी संकट खड़ा हो गया है. रमेश ने बताया कि प्रशासन ने जल्द सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की बात कही थी लेकिन आज तक किसानों को मुआवजा नहीं मिला है.ऐसे में अन्नदाता पर आर्थिक संकट भी मंडराने लगा है.

Intro:विदिशा :- जिले भर में अतिव्रष्टि से किसानों पर एक बार फिर प्राकृतिक मार का सामना करना पड़ा पहले अन्नदाता पर आसमानी मार अब अगली फसल के लिए सरकारी मार से दो चार होना पड़ रहा है अतिव्रष्टि के कारण जिले की लगभग ग्रामो में लगभग फसल खत्म हो गई अब खेतो में फसल के नाम पर महज कचरा रह गया जिसे साफ कर किसान अगली फसल की तैयारी कर रहा है । Body:जिले की तहसील नटेरन में रमेश उपाधयाय ने पांच बीघा में फसल लगाई फसल के पहले ब्याज से कर्जा भी लिया कुछ बैंक का भी कर्जा लिया पर फसल पूरी तरह बर्बाद होने पर अब कर्जा चुकाने के संकट मंडरा रहा है बारिश के समय किसानों को प्रशासन ने जल्द सर्वे का आश्वासन देकर मुयाबजा दिलाने की बात कही आज तक किसानों को मुयाबजा नही दिया जा सका अब अन्न दाता पर आर्थिक संकट भी मंडराने लगा है । Conclusion:उसी ग्राम के किसान ने बैंक से पचास हजार का कर्जा लिया खेत मे अब फसल की जगह कचरा बचा है अब कर्जे के चलते किसानों पर अगली फसल के लिए खाद बीज का भी संकट मंडरा रहा है इतना ही नही सरकार द्वारा दो लाख माफ करने को लेकर किसान विधायक शशांक भार्गव के घर का घेराव कर विधायक को चुनाव से पहले किये गए बादो को याद दिला चुके हैं ।
Last Updated : Nov 11, 2019, 8:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.