विदिशा। किसान साल भर अपनी फसल के लिए कड़ी मेहनत करता है. लेकिन प्राकृतिक आपदा से किसानों की मेहनत बेकार हो रही है. जिले के किसानों की फसल अतिवृष्टि की वजह से बर्बाद हो गई है. कड़ी मेहनत के बाद किसान खेतों में अपनी फसल नहीं कचरा उठाने को मजबूर हैं.
कर्ज लेकर फसल लगाई, अब क्या करे किसान ?
ओला अतिवृष्टि से किसानों की फसलें खराब हो रहीं हैं. विदिशा जिले की नटेरन तहसील में रमेश उपाध्याय नाम के किसान ने पांच बीघे में ब्याज पर कर्ज लेकर फसल लगाई थी. लेकिन फसल खराब होने से रोजी रोजी का तो संकट आ ही गया है साथ ही कर्ज चुकाने का भी संकट खड़ा हो गया है. रमेश ने बताया कि प्रशासन ने जल्द सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की बात कही थी लेकिन आज तक किसानों को मुआवजा नहीं मिला है.ऐसे में अन्नदाता पर आर्थिक संकट भी मंडराने लगा है.