ETV Bharat / state

वंदे मातरम बोलने से इंकार करने पर आरिफ मसूद के खिलाफ करणी सेना ने खोला मोर्चा, की गिरफ्तार करने की मांग - against

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि 'जितना डर आतंकियों से नहीं उतना डर देश में बैठे मसूद जैसे लोगों से है. आरिफ मसूद जैसे लोगों ने देश का माहौल खराब कर के रखा है'. प्रदर्शकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर मसूद को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तो वह सीएम कमलनाथ को विदिशा में एंटर नहीं करने देंगे.

आरिफ मसूद का पुतला जलाने के बाद प्रदर्शन करते करणी सेना के कार्यकर्ता
author img

By

Published : Mar 2, 2019, 8:27 PM IST

विदिशा। पिछले दिनों कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने वंदे मातरम बोलने से मना किया था, जिस पर बवाल खड़ा हो गया है. मसूद पर आपत्ति जनक टिप्पणी करते हुये करणी सेना ने उनका पुतला फूंका और एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुये नारेबाजी भी की.

वीडियो

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि 'जितना डर आतंकियों से नहीं उतना डर देश में बैठे मसूद जैसे लोगों से है. आरिफ मसूद जैसे लोगों ने देश का माहौल खराब कर के रखा है'. प्रदर्शकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर मसूद को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तो वह सीएम कमलनाथ को विदिशा में एंटर नहीं करने देंगे.

दरअसल, पांच मार्च को मुख्यमंत्री कमलनाथ विदिशा आ रहे हैं. जिसे लेकर करणी सेना ने चेतावनी दी है कि जब तक आरिफ मसूद पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक वह सीएम कमलनाथ को विदिशा में एंटर नहीं होने देंगे. इससे पहले आरिफ मसूद ने सीहोर के एक कार्यक्रम में वंदे मातरम बोलेने से मना किया था.

इस दौरान उन्होंने दलील दी थी कि शरीयत उन्हें वंदे मातरम बोलने की इजाजत नहीं देती है. मसूद के इस बयान के बाद कांग्रेस ने सफाई पेश करते हुये कहा था कि ये उनका निजी विचार हो सकता है, पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है. पार्टी न तो उनके बयान से इत्तेफाक रखती है और न ही समर्थन करती है.

undefined

विदिशा। पिछले दिनों कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने वंदे मातरम बोलने से मना किया था, जिस पर बवाल खड़ा हो गया है. मसूद पर आपत्ति जनक टिप्पणी करते हुये करणी सेना ने उनका पुतला फूंका और एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुये नारेबाजी भी की.

वीडियो

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि 'जितना डर आतंकियों से नहीं उतना डर देश में बैठे मसूद जैसे लोगों से है. आरिफ मसूद जैसे लोगों ने देश का माहौल खराब कर के रखा है'. प्रदर्शकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर मसूद को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तो वह सीएम कमलनाथ को विदिशा में एंटर नहीं करने देंगे.

दरअसल, पांच मार्च को मुख्यमंत्री कमलनाथ विदिशा आ रहे हैं. जिसे लेकर करणी सेना ने चेतावनी दी है कि जब तक आरिफ मसूद पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक वह सीएम कमलनाथ को विदिशा में एंटर नहीं होने देंगे. इससे पहले आरिफ मसूद ने सीहोर के एक कार्यक्रम में वंदे मातरम बोलेने से मना किया था.

इस दौरान उन्होंने दलील दी थी कि शरीयत उन्हें वंदे मातरम बोलने की इजाजत नहीं देती है. मसूद के इस बयान के बाद कांग्रेस ने सफाई पेश करते हुये कहा था कि ये उनका निजी विचार हो सकता है, पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है. पार्टी न तो उनके बयान से इत्तेफाक रखती है और न ही समर्थन करती है.

undefined
Intro:वंदे मातरम नही बोलने के लेकर भौपाल विधायक आरिफ मसूद का विरोध लगातार जारी है आज विदिशा करणी सेना ने सड़क पर उतरकर विधायक के खिलाफ आपत्ति जनक टिप्पड़ी करते हुए विधायक को देश का गद्दार ओर सुअर जेंसे शब्दो से संबोधित करते हुए पुतला फूंका । करणी सेना आरिफ मसूद की गिरफ्तारी की मांग कर रही है वहीं गिरफ्तारी नही होने पर मुख्य मंत्री कमलनाथ के पहली बार विदिशा आगमन के विरोध करने की धमकी दी ।


Body:दरअसल भौपाल विधायक आरिफ मसूद ने एक कार्यक्रम में बंदे मातरम बोलने पर अप्पत्ति जताते हुए कहा यह निजी विचार है किसे बोलना चाहिए या नही बोलने से कोई देश भक्त कहलायेगा इसी बयान को लेकर चारो तरफा मसूद को विरोध का सामना करना पड़ रहा है लगातार लोग सड़कों पर उतरकर विधायक का पुतला दहन कर रहे है इसी विरोध में आज करणी सेना ने भी अपनी उपस्तिथि दर्ज कराते हुए आरिफ मसूद की गिरफ्तारी की मांग की ।


Conclusion:वहीं विवाद में रहने बाली करणी सेना विरोध करते हुए अपने शब्दो से आफा खोती नज़र आई आरिफ मसूद को देश का गद्दार का प्रमाण पत्र अपने शब्दों से नाबाजा वही आरोप लगाते हुए कहा आरिफ मसूद जेंसे गुंडे देश का माहौल खराब कर रहे है ।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.