विदिशा। ललितपुर से विदिशा की तरफ जा रही पंजाब मेल एक्सप्रेस में प्रसूता ने बच्चे को जन्म दिया, जब इसकी सूचना विदिशा चाइल्ड लाइन टीम को मिली तो मोके पर पहुंचकर चाइल्ड लाइन टीम और आरपीएफ की टीम ने महिला और बच्चे को ट्रेन से उतारकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं.
ललितपुर निवासी प्रीतम विश्वकर्मा अपनी पत्नी ममता विश्वकर्मा के साथ पंजाब मेल ट्रेन से आ रहे थे, तभी विदिशा के पहले ट्रेन में महिला का प्रसव हो गया. यात्रियों ने चाइल्ड लाइन को इसकी सूचना दी. विदिशा पहुंचते ही चाइल्ड लाइन और आरपीएफ की टीम स्टेशन पहुंची. प्रीतम विश्वकर्मा ने बताया कि पत्नी ने बच्ची को जन्म दिया है. मां बेटी दोनों सुरक्षित हैं. चाइल्ड लाइन की सदस्य दीपा शर्मा ने बताया कि महिला और बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.