विदिशा। एक मामला सामने आया है, जहां एक युवक का शव बाईपास रोड हाईवे के पास मिला है. शव के पास से दो पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला है. सिविल लाइन पुलिस को बाईपास रोड हाईवे के पास एक युवक के शव होने की सूचना मुखबिर से मिली थी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी.(Dead body of youth found near bypass in Vidisha)
जांच में जुटी पुलिस: पुलिस ने मृतक की पहचान राकेश धानक निवासी बरईपुरा के रूप में की है. शव को मेडिकल कॉलेज लाया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि युवक की मौत जहरीला पदार्थ खाने की वजह से हुई है. इसको लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही है. वहीं परिजनों का आरोप है कि उसके भाई के साथ मारपीट कर उसकी हत्या की गई है. (Vidisha Youth Suicide)
2 पन्नों का मिला सुसाइड नोट: मृतक की जेब से 2 पन्नों का एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने युवती से रिलेशनशिप की बात उल्लेखित की है. युवती के सगाई होने की बात भी उस में लिखी है. जिस युवक से युवती की सगाई तय की गई है उसने भी मृतक युवक को धमकी दी थी, इस बात को भी मृतक युवक ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है. युवती द्वारा प्रताड़ित करने और धमकी मिलने की वजह से मृतक युवक ने ये कदम उठाया है. (Vidisha Crime News)