विदिशा। जिले के सहारा बैंक पर ग्राहकों को गुमराह करने का आरोप लगा है. ग्राहकों का कहना है कि एफडी की समय सीमा पूरा होने के बावजूद उन्हें उनका पैसा नहीं मिल रहा है और कई महीनों से वे लोग बैंक के चक्कर काट रहे हैं. ग्राहकों ने सहारा बैंक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
सहारा के ग्राहकों का आरोप है कि उन्होंने बैंक में एफडी कराई हुई है, लेकिन जब पैसे निकालने की बात आती है, तो उन्हें उनका पैसा नहीं दिया जा रहा है. लिहाजा बैंक के खिलाफ सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.
पीड़ित ग्राहक संजय सिंह ने बताया कि उसने 5 साल की अवधि के लिए अपनी माता जी के नाम पर एफडी करवाई थी, लेकिन पांच साल पूरे होने के बाद भी पैसा नहीं मिल पा रहा है और वो कई महीनों से बैंक के चक्कर काट कर परेशान है. वहीं ग्राहक आनंद राजपूत ने भी एफडी का पैसा नहीं मिलने की शिकायत की है. उन्होंने बैंक पर गुमराह करने का आरोप लगाया है.