विदिशा। सिरोंज के ग्राम तरवारिया में रहने वाले दीपक कुशवाह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने सीएम से राशन और दवाई की व्यवस्था करने की गुहार लगाई. दरअसल दीपक कोरोना संक्रमित होने के बाद पिछले एक हफ्ते से होम क्वारंटाइन है. उनके परिवार के अन्य सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से होम आइसोलेट हैं. ऐसे में जब उनके घर का राशन खत्म हो गया, तो उनके घर का कोई सदस्य खरीदारी करने बाहर नहीं जा सका. जिसके बाद वह भूखे रहने को मजबूर हैं. लिहाजा सीएम को ट्वीट कर दीपक कुशवाह ने मदद की गुहार लगाई है.
समाजसेवियों ने बढ़ाया मदद का हाथ
दरअसल दीपक कुशवाह 29 अप्रैल को कोरोना पाॅजिटिव हुए थे. उनके अलावा परिवार के दो और सदस्य भी कोरोना पाॅजिटिव हो गए, लिहाजा सभी को होम क्वारंटाइन होना पड़ा. एक हफ्ते बाद जब दीपक के घर का राशन खत्म हो गया, तो उन्होंने ग्रामीणों से मदद मांगी. लेकिन कोरोना के जर से किसी ने भी उनकी मदद नहीं की. जिसके बाद उन्होंने राशन और दवाई की गुहार लगाते हुए सीएम शिवराज को ट्वीट किया. ट्वीट के बाद समाजसेवियों ने दीपक और उनके परिवार की मदद की. माधव ग्रुप के संरक्षक राहुल त्यागी और अध्यक्ष तोषमणी पंथी राशन किट लेकर ग्राम तरवारिया पहुंचे. और राशन सामग्री उपलब्ध कराई.
माधव ग्रुप लगातार कर रहा मदद
जो लोग शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में होम क्वारंटाइन हैं. उनके घरों में राशन पहुंचाने का काम माधव ग्रुप लगातार कर रहा है. ग्रुप के अध्यक्ष का कहना है कि कोई भी बिना झिझक संपर्क कर सकता है, ग्रुप के सदस्य जरूर राशन किट उपलब्ध कराएंगे. अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल के इस संकट में वह किसी को भी भूखा नहीं सोने देंगे. उल्लेखनीय है कि माधव ग्रुप हर रोज करीब 250-300 भोजन के पैकेट तैयार कर गरीब बस्तियों में पहुंचा रहा है.
ऑटो चालक की बेटी को 'पायलोनेफ्राइटिस' बीमारी, विधायक ने बढ़ाए मदद के हाथ
प्रशासन पर मदद नहीं करने के आरोप
कोरोना कर्फ्यू में इस बार स्थानीय प्रशासन की तरफ से गरीब और मजदूरों को राशन किट बांटने की अभी तक कोई रूपरेखा नहीं बनाई गई है. जो लोग होम क्वारंटाइन हैं, उनके घर राशन उपलब्ध है या नहीं इसकी जानकारी भी नहीं जुटाई जा रही है. जिसके चलते लोग कोरोना कर्फ्यू में भी मजबूरी में बाहर निकलकर राशन खरीद रहे हैं. यह आरोप स्थानीय रहवासियों ने ही लगाए हैं.