विदिशा। प्रदेश में लगातार जारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है. विदिशा में भी लगातार 24 घंटे से बारिश जारी है. बारिश के कारण जिले के सभी नदी-नाले उफान पर हैं. कई गांवों का जिला मुख्यालय से सम्पर्क टूट जाने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
गुरुवार को रक्षाबंधन के त्योहार पर भाई-बहनों को एक-दूसरे के यहां आने-जाने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. भारी बरसात के कारण नदी-नाले ओवरफ्लो हैं. जिले से सटे कुरवाई, सिरोंज, बासौदा, लटेरी, शमशाबाद सहित दर्जनों गांवों का हाल बुरा है.
वहीं कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और एसपी विनायक वर्मा ने कुरवाई और बासौदा का दौरा किया. उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया.