विदिशा। केंद्र सरकार के आदेश के मुताबिक सरकारी राशन की दुकानों में पीओएस मशीन पर उपभोक्ताओं के थंब इंप्रेशन जरूरी कर दिया गया है. राशन लेने के लिए उपभोक्ता को थंब इंप्रेशन देना पड़ेगा. शहर के तमाम लोगों ने इसका विरोध करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा है, साथ ही इस फैसले को वापस लेने की मांग की गई. लोगों ने इस व्यवस्था से कोरोना संक्रमण के फैलने की आशंका जताई है.
![Consumers demand not to take fingerprints on POS machines in Vidisha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7498143_387_7498143_1591423858140.png)
हितग्राहियों से उंगलियों के निशान लेकर ही राशन की दुकानों से निःशुल्क राशन मिल सकेगा. सरकारी राशन की दुकानों पर गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्ति को गेहूं, चावल जैसी सामाग्री सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाती है, अभी तक राशन का वितरण परमिट के आधार पर किया जाता था. नए आदेश के मुताबिक पीओएस मशीन के जरिये हितग्रहियों को उंगलियों के निशान लेना अनिवार्य होगा, तब ही उन्हें राशन दिया जाएगा.
उपभोक्ताओं ने केंद्र सरकार की इस नीति का विरोध किया है , साथ ही इस प्रक्रिया से कोरोना संक्रमण के फैसने की आशंका जताई है. इन लोगों का कहना है कि, जब एक ही मशीन पर सभी लोग अपने अंगूठे का निशाना देंगे, तो इससे संक्रमण का खतरा और बढ़ेगा.