विदिशा। बजरिया चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला दहन किया. इसके अलावा महाराज, आज के गद्दार के नारे भी लगाए. साथ ही कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाए कि सिंधिया को कांग्रेस पार्टी ने बहुत कुछ दिया लेकिन सिंधिया ने पार्टी को छला. कांग्रेस पार्टी में बहुत सारे पदों में रहने के बावजूद पद की लालसा में सिंधिया ने कांग्रेस को छोड़ा.
सिंधिया हैं गद्दार
कांग्रेस कार्यकर्ता सुजीत देवलिया ने बताया कि एक नहीं बल्कि कई पदों पर सिंधिया रहे हैं, कांग्रेस ने उन्हें उत्तर प्रदेश का प्रभारी तक बनाया. कई बार सिंधिया कांग्रेस पार्टी से सांसद भी रहे. सिंधिया ने जो गद्दारी पार्टी के साथ की है वो बहुत गलत है, सिंधिया गद्दार हैं.
सरकार गिराने का सपना नहीं होगा कभी पूरा
कांग्रेस कार्यकर्ता रवि कपूर ने कहा कि मध्य प्रदेश में सिंधिया ने अकेले सरकार नहीं बनवाई, बल्कि हर एक कार्यकर्ता ने कांग्रेस की सरकार को बनाया है. सिंधिया अगर इस सरकार को गिराने का सपना देख रहे हैं तो वो कभी पूरा नही होगा.
कर्ज माफ नहीं होने के जिम्मेदार सिंधिया
विदिशा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों का कर्जा माफ नहीं होने पर सिंधिया को जिम्मेदार ठहराया है. महमूद कामिल ने कहा कि सिंधिया किसानों को आत्म हत्या करने के लिए मजबूर कर रहे हैं. सिंधिया किसानों के हितैषी नहीं बल्कि किसानों के दुश्मन हैं. ऐसे समय में जब कमलनाथ सरकार कैंप लगाकर किसानों का कर्ज माफ कर रही है, ऐसे में सिंधिया सरकार गिराने की कोशिश कर रहे हैं.